जयपुर. एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह तीन दिवसीय राजस्थान दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र और उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव से शिष्टाचार मुलाकात (NCC DG met Governor and education minister) की. गुरबीर पाल सिंह ने कलराज मिश्र से राजभवन में की शिष्टाचार भेंट में उनको एनसीसी की फ्लैगशिप में संचालित 'पुनीत सागर अभियान' के बारे में अवगत कराया. हाल ही में इस अभियान की UNO ने भी सराहना की थी. इसके तहत पूरे देश में कैडेट्स ने जलाशयों और समुद्र किनारों को गोद लेकर इसकी साफ सफाई का जिम्मा उठाया है.
जयपुर पहुंचे एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह ने राजस्थान में आर्मी एयर और नेवी रिंग में चल रही गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली. निदेशालय के उप महानिदेशक एयर कमोडोर एल के जैन ने उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि एनसीसी एल्यूमिनी में ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाने, एनसीसी के पूर्व कैडेट्स तक पहुंचने और उनका डाटा रिकॉर्ड प्रबंधन के लिए एनसीसी पूर्व छात्र संघ में ज्यादा से ज्यादा पूर्व कैडेट्स का नामांकन कराया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों विशेषकर श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर के शैक्षणिक संस्थानों में एनसीसी के विस्तार करने का फैसला लिया गया है.