जयपुर. इस वर्ष गणतंत्र दिवस शिविर 2023 की सम्पूर्ण गतिविधियों में एनसीसी राजस्थान निदेशालय ने 6वां स्थान प्राप्त किया. पिछली बार आठवें पायदान पर टीम रही थी. यह जानकारी एनसीसी कॉम्पलेक्स में आयोजित कार्यक्रम में एनसीसी राजस्थान के उपमहानिदेशक एयर कमोडोर एल के जैन ने दी. एयर कमोडोर एल के जैन ने बताया कि नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस शिविर में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रदेश के एनसीसी कैडेट्स ने राजस्थान का नाम ऊंचा किया है. इस दल में 51 कैडेट्स का बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी का गर्ल्स बैण्ड भी शामिल था.
एयर कमोडोर जैन ने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी कैडेट्स को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह बांटे. इसके अलावा टीम को अव्वल दर्जे का प्रशिक्षण देने वाले ड्रिल इंस्ट्रक्टर्स और उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्टाफ को भी प्रशंसा पत्र दिए गए. गणतंत्र दिवस में कैडेट्स के साथ हिस्सा लेने वाले एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर जितेन्द्र कंवर और नरेन्द्र राणा को उपमहानिदेशक ने प्रशंसा पत्र से पुरस्कृत किया.
राजस्थान का बढ़ाया मान- शिविर में शामिल 17 एनसीसी निदेशालयों में राजस्थान एनसीसी निदेशालय ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सम्पूर्ण गतिविधियों में 6वां स्थान प्राप्त किया. कर्त्तव्य पथ परेड में 22 कैडेट्स के दल ने प्रथम स्थान हासिल किया. इसके अलावा शिप मॉडलिंग में द्वितीय स्थान, गार्ड ऑफ ऑनर और कल्चरल प्रोग्राम में चतुर्थ स्थान, फ्लैग एरिया प्रतियोगिता में पांचवा स्थान हासिल किया. घुड़सवार कैडेट भरत सिंह ने "रूपज्योति शर्मा ट्राफी' और 'बेस्ट टेन्ट पेगिंग राइडर ट्राफी राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान पर रहकर प्राप्त की.
कैडेट मीनू शेखावत और कुलदीप विश्नाई ने 'टेन्ट पैगिंग और टॉप स्कोर में प्रथम स्थान, कैडेट मीनू शेखावत ने स्नो जम्पिंग इवेंट में पहला स्थान प्राप्त किया. कैडेट स्वाति राठौड़, अभय, कुणाल सिंह पवार ने आल इंडिया शिप मॉडलिंग की तीन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दूसरा स्थान प्राप्त किया. शिप मॉडलिंग प्रतियोगिता के तहत वीआईपी मॉडल प्रतियोगिता में कैडेट्स ने भारतीय नौसेना युद्धपोत विक्रमादित्य का मॉडल बनाकर स्वर्ण पदक एवं कैम्प मॉडल प्रतियोगिता के तहत युद्धपोत श्रीखंड व सेलिंग मॉडल कोलम्बस को पानी में चला कर दोनों प्रतियोगिताओं में रजत पदक प्राप्त किया.