शाहपुरा (जयपुर).शहर स्थित बाबा गंगादास राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत शिविर आयोजित किया गया. शिविर के मुख्य अथिति शाहपुरा उपखण्ड अधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा और कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में प्राचार्य डॉ. अनामिका सिंह ने शिरकत की. शिविर के दौरान ट्रेनर ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए तथा गांधी दर्शन एवं शिविर की महत्ता पर प्रकाश डाला. शिविर में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
शिविर के दौरान शाहपुरा उपखण्ड अधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाएं किसी प्रकार की समस्या से घबराएं नहीं बल्कि उसका डटकर सामना करें, ताकि हर परिस्थिति में स्वयं का बचाव कर सकें. खुद को कमजोर व असहाय न समझते हुए अन्याय एवं अत्याचार का विरोध करना चाहिए. डॉ. अनामिका सिंह ने कहा कि कि छात्राएं आत्मनिर्भर बनकर आत्मसम्मान से जीवन जी सके, इसके लिए उनका जागरूक व शिक्षित होना जरूरी है.