जयपुर.राज्य विधि सेवा प्राधिकरण की ओर से हाईकोर्ट सहित प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों, रेवेन्यू कोर्ट, प्रशासनिक अधिकरण व उपभोक्ता आयोगों में इस साल की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत शनिवार को होगी. राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जयपुर पीठ में सुबह दस बजे हाईकोर्ट के एक्टिंग सीजे व प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस एमएम श्रीवास्तव करेंगे.
प्राधिकरण के सदस्य सचिव प्रमिल कुमार माथुर ने बताया कि लोक अदालत में 8 मई तक प्रिलिटिगेशन के 5,75,844 मुकदमे और 3,44,889 पेंडिंग केस रेफर किए जा चुके हैं. इस संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है. लोक अदालत में केसों की सुनवाई के लिए 517 बेंच गठित की गई है. लोक अदालत में निस्तारण के लिए कोर्ट में पेंडिंग एनआई एक्ट से जुडे़ केस, धन वसूली के केसेज, एमएसीटी केस, श्रम व नियोजन संबंधी विवाद के मामले, कर्मचारियों की क्षतिपूर्ति केसेज सूचीबद्ध किया गया है.