जयपुर.लोकतंत्र में विधायी कार्यों एवं नीति निर्माण में सुदृढ़ीकरण के संबंध में आपसी विचार-विमर्श के लिए देशभर के विधायक एक छत के नीचे एकत्र होंगे. इसके लिए अगले माह 15 से 17 जून तक मुम्बई में राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. यह विधायक सम्मेलन भारत के विभिन्न राजनैतिक दलों के निर्वाचित प्रतिनिधियों का एक अभूतपूर्व गैर राजनीतिक सम्मेलन है. इसकी जानकारी मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रेस वार्ता के दौरान दी.
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विधानसभा सदस्य (विधायक) और विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) भाग ले रहे हैं. यह सम्मेलन देश के अलग-अलग राज्यों के विधायकां को एक-दूसरे से संवाद करने, सुशासन के मुद्दों पर आपसी विचार-विमर्श और लोकतंत्र को ताकतवर बनाने के लिए आयोजित किया जा रहा है. इस तीन दिवसीय सम्मेलन में विधायकों और जनप्रतिनिधियों सहित सभी प्रतिभागियों के लिए 80 से अधिक समांतर विषयगत सत्र होंगे.