राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निर्वाचन आयोग सक्रिय....चुनाव में कालेधन का उपयोग रोकने के लिए सघन चेकिंग - jaipur

मौजूदा लोकसभा चुनाव के दौरान काले धन का उपयोग और रोकने के लिए चुनाव आयोग सक्रिय हो चुका है.

लोकसभा चुनाव के दौरान काले धन का उपयोग और रोकने के लिए चुनाव आयोग सक्रिय हो चुका है.

By

Published : Apr 7, 2019, 11:52 AM IST

जयपुर. मौजूदा लोकसभा चुनाव के दौरान काले धन का उपयोग और रोकने के लिए चुनाव आयोग सक्रिय हो चुका है. राजस्थान में बाहर से आने वाले वाहनों की नेशनल हाईवे पर सघन चेकिंग की जा रही है. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन ये चेकिंग कर रहा है.

लोकसभा चुनाव के दौरान काले धन का उपयोग और रोकने के लिए चुनाव आयोग सक्रिय हो चुका है.

खास तौर पर उन स्थानों पर इस चेकिंग का विशेष जोर दिया जा रहा है जहां सियासी दलों के आला नेताओं की बड़ी बैठके होने वाली है. इसके साथ ही बाहरी वाहनों के साथ ही दूसरे नंबरों से अन्य जिलों में जाने वाले संदिग्ध वाहन और लोगों की भी चेकिंग हो रही है और बकायदा उनके सामान खोल कर चेक किए जा रहे हैं.

जयपुर-दिल्ली, जयपुर-अजमेर और जयपुर-आगरा सहित जयपुर-सीकर हाइवे पर इस तरह की चेकिंग लगातार चल रही है. चेकिंग में जुटे अधिकारियों के अनुसार निर्वाचन विभाग के आदेश पर यह चेकिंग चल रही है ताकि बाहर से आने वाले वाहनों में शराब या काला धन नहीं आ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details