जयपुर. राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (NCSK) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंजना पंवार बुधवार को जयपुर पहुंची. यहां उन्होंने जयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में उन्होंने सफाई व्यवस्था के बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने और सहभागिता से सफाई व्यवस्था को मजबूत करने की बात कही.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक में रेलवे परिसरों और ट्रेनों में सफाई व्यवस्था को डिस्कशन किया. उन्होंने सफाई कर्मचारियों के साथ सीधा संवाद कर उनको दिन-प्रतिदिन होने वाली समस्याओं तथा उनकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की.