जयपुर.केन्द्र सरकार के बजट से इस बार काफी उम्मीद लगाई जा रही हैं. संसद के बजट सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बजट पेश किया जा रहा है. बजट को लेकर ईटीवी भारत की टीम सिंधी कैंप बस स्टैंड पर पहुंची और युवाओं से बात की. युवाओं ने इस समय बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा भी बताया और कहा कि केंद्र सरकार अपना बजट पेश कर रही है. इस बजट से युवाओं को उम्मीद है, कि इस समय जो देश में बेरोजगारी है, उसे लेकर केंद्र सरकार युवाओं को कुछ सौगात देगी. जिससे युवा अपने भविष्य के बारे में भी सोच सकेंगे.
वहीं आमजन ने सिंधी कैंप बस स्टैंड को लेकर भी कहा कि जो वादे यहां पर किए गए थे, वह अभी तक पूरे नहीं किए गए हैं. ऐसे में हम बजट में उम्मीद करते हैं कि सिंधी कैंप बस स्टैंड का भी विकास किया जाए. वहीं जब युवाओं से शिक्षा के क्षेत्र की बात की गई तो, युवाओं ने कहा कि सरकार को इस बजट में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए कोई अच्छा कदम उठाना चाहिए.