राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बजट 2020: युवाओं की दरकार- बेरोजगारी और महंगाई कम करे मोदी सरकार - India budget 2020

शनिवार को केंद्र सरकार की ओर से बजट पेश किया जा रहा है. बजट को लेकर युवाओं ने काफी उम्मीदें जताई है. इस दौरान ईटीवी भारत ने जब युवाओं से बजट को लेकर बातचीत की, तो युवाओं ने अपना सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी और महंगाई को बताया.

Modi government 2.0 budget, भारत का बजट 2020
नरेन्द्र मोदी सरकार बजट 2020

By

Published : Feb 1, 2020, 12:56 PM IST

जयपुर.केन्द्र सरकार के बजट से इस बार काफी उम्मीद लगाई जा रही हैं. संसद के बजट सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बजट पेश किया जा रहा है. बजट को लेकर ईटीवी भारत की टीम सिंधी कैंप बस स्टैंड पर पहुंची और युवाओं से बात की. युवाओं ने इस समय बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा भी बताया और कहा कि केंद्र सरकार अपना बजट पेश कर रही है. इस बजट से युवाओं को उम्मीद है, कि इस समय जो देश में बेरोजगारी है, उसे लेकर केंद्र सरकार युवाओं को कुछ सौगात देगी. जिससे युवा अपने भविष्य के बारे में भी सोच सकेंगे.

नरेन्द्र मोदी सरकार बजट 2020

वहीं आमजन ने सिंधी कैंप बस स्टैंड को लेकर भी कहा कि जो वादे यहां पर किए गए थे, वह अभी तक पूरे नहीं किए गए हैं. ऐसे में हम बजट में उम्मीद करते हैं कि सिंधी कैंप बस स्टैंड का भी विकास किया जाए. वहीं जब युवाओं से शिक्षा के क्षेत्र की बात की गई तो, युवाओं ने कहा कि सरकार को इस बजट में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए कोई अच्छा कदम उठाना चाहिए.

पढ़ें- बजट 2020: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के सामने हैं ये 10 बड़ी चुनौतियां

युवाओं ने कहा कि, हमें ना ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से और ना ही गृह मंत्री अमित शाह से कोई नाराजगी है, बस हम उम्मीद करते हैं कि केंद्र सरकार की ओर से जो बजट पेश किया जा रहा है, इसमें शिक्षा के क्षेत्र और युवाओं को रोजगार के अवसर देकर और महंगाई को कम करके आमजन को राहत मिलनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details