जयपुर.मोदी सरकार 1 फरवरी को अपना आम बजट पेश करने जा रही है. जहां लोगों को उम्मीद है कि जिस तरह से महंगाई लगातार बढ़ रही है, उसे लेकर मोदी सरकार अपने इस आम बजट में कोई बड़ा कदम उठाएगी. उम्मीद की जा रही है की जिस तरह से लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं उससे आमजन को जरूर राहत दिलाने का काम मोदी सरकार अपने इस आम बजट में करेगी.
पिछले कुछ समय से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है और अब पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई खास अंतर नहीं रहा. पहले जहां यदा-कदा पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी होती थी तो वहीं अब हर दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बदल रहे हैं. ऐसे में तेल के बढ़ते दामों से सबसे अधिक त्रस्त है, तो वह है आम जनता. ऐसे में मोदी सरकार के आने वाले आम बजट को लेकर जनता काफी उम्मीदें लगाए बैठी है और सोच रही है कि इस बार सरकार अपने बजट में कुछ ऐसा कदम उठाएगी जिससे तेल के दामों में तो राहत मिलेगी ही साथ ही महंगाई भी घटेगी.