जयपुर.छोटी काशी में आराध्य गोविंद देवजी मंदिर में जन्माष्टमी के दूसरे दिन गोविंद देवजी नगर भ्रमण पर निकले. शुक्रवार को गोविंद देवजी मंदिर से शाही शोभायात्रा निकाली गई. हाथी, ऊंट, घोड़े के साथ विशेष झांकियां सजाई गई. शोभायात्रा गोविंद देव जी मंदिर से शुरू होकर जलेबी चौक, हवा महल, बड़ी चौपड़, जोहरी बाजार, बापू बाजार, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, चांदपोल बाजार, बगरू वालों का रास्ता होते हुए श्री गोपीनाथ जी के मंदिर पहुंची. भगवान गोविंद देव जी की शोभा यात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जौहरी बाजार में गोविंद देव जी की शोभायात्रा का स्वागत किया.
मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दूसरे दिन हर साल नंदोत्सव मनाया जाता है. नंदोत्सव के दिन शोभायात्रा निकाली जाती है. गोविंद देवजी की शोभायात्रा में ठाकुर जी फूलों से सजे हुए रथ पर विराजमान थे. शोभायात्रा का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. सजे-धजे हाथी, घोड़े, ऊंट, बैलगाड़ी के साथ गणेश जी की झांकी, तिरुपति बालाजी मंदिर की झांकी समेत अन्य विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रही.