राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गोविंद देव जी मंदिर से निकली शाही शोभायात्रा, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने किया स्वागत - Raje welcomed Govind Dev JI Shobha Yatra

जयपुर के आराध्य देव गोविंद देवजी की शोभायात्रा निकाली गई. इस यात्रा का स्वागत पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने किया.

Govind Dev Ji Shobha Yatra In Jaipur
गोविंद देवजी की शोभायात्रा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 8, 2023, 8:51 PM IST

जयपुर.छोटी काशी में आराध्य गोविंद देवजी मंदिर में जन्माष्टमी के दूसरे दिन गोविंद देवजी नगर भ्रमण पर निकले. शुक्रवार को गोविंद देवजी मंदिर से शाही शोभायात्रा निकाली गई. हाथी, ऊंट, घोड़े के साथ विशेष झांकियां सजाई गई. शोभायात्रा गोविंद देव जी मंदिर से शुरू होकर जलेबी चौक, हवा महल, बड़ी चौपड़, जोहरी बाजार, बापू बाजार, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, चांदपोल बाजार, बगरू वालों का रास्ता होते हुए श्री गोपीनाथ जी के मंदिर पहुंची. भगवान गोविंद देव जी की शोभा यात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जौहरी बाजार में गोविंद देव जी की शोभायात्रा का स्वागत किया.

मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दूसरे दिन हर साल नंदोत्सव मनाया जाता है. नंदोत्सव के दिन शोभायात्रा निकाली जाती है. गोविंद देवजी की शोभायात्रा में ठाकुर जी फूलों से सजे हुए रथ पर विराजमान थे. शोभायात्रा का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. सजे-धजे हाथी, घोड़े, ऊंट, बैलगाड़ी के साथ गणेश जी की झांकी, तिरुपति बालाजी मंदिर की झांकी समेत अन्य विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रही.

पढ़ें:Janmashtami Special : श्री कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में, छोटी काशी में सुबह 4:30 बजे से होंगे भगवान के दर्शन

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जौहरी बाजार में शोभायात्रा का स्वागत किया. वसुंधरा राजे के साथ जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, भाजपा नेत्री सुमन शर्मा समेत कई नेता भी शोभायात्रा का स्वागत करने पहुंचे. देवस्थान विभाग मंत्री शकुंतला रावत ने हवामहल के सामने भगवान गोविंद देवजी की आरती करके आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत भी बड़ी चौपड़ पर शोभायात्रा का स्वागत करने पहुंचे. वहीं जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी शोभायात्रा में रथ पर बैठे नजर आए. शोभायात्रा में महिलाएं कृष्ण भक्ति में नाच-गान कर रही थी. शोभायात्रा गोविंद देवजी मंदिर से शुरू होकर गोपीनाथ जी के मंदिर पर संपन्न हुई. शोभायात्रा में करीब 22 झांकियां शामिल थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details