राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: चयन समिति की बैठक में लगी मुहर, अब जिलों में की जाएगी अधिकृत घोषणा - Jaipur News

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में शुक्रवार को करीब डेढ़ दर्जन जिलों से आए बीजेपी के नेता और पदाधिकारियों ने राज्य स्तरीय चयन समिति के समक्ष संभावित दावेदारों का पैनल रखा. जिस पर चर्चा के बाद नामों का चयन किया गया. वहीं, प्रदेश नेतृत्व की मुहर लगने के बाद स्थानीय निकायों में पार्टी के जिला अध्यक्ष और पदाधिकारी नामों की घोषणा करेंगे.

निकाय चुनाव लेटेस्ट न्यूज, Body Election Latest News

By

Published : Nov 1, 2019, 7:49 PM IST

जयपुर. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में शुक्रवार को राज्य स्तरीय चयन समिति के समक्ष करीब डेढ़ दर्जन जिलों से आए बीजेपी के पदाधिकारियों ने संभावित दावेदारों का पैनल रखा. जिस पर चर्चा के बाद नाम तय किए गए और प्रदेश नेतृत्व की मुहर के बाद स्थानीय निकायों में पहुंचकर पार्टी के जिला अध्यक्ष और पदाधिकारी नामों की घोषणा करेंगे.

चयन समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर लगी मुहर

शुक्रवार को चयन समिति में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उपनेता राजेंद्र राठौड़ सहित कुछ आला नेता मौजूद रहे.

पढ़ें- निकाय चुनाव : टिकटों की कवायद में भाजपा कांग्रेस पर भारी, अलवर में 150 वार्डों के लिए आए 885 आवेदन

इस समिति ने क्रमवार जिलों से आए पार्टी पदाधिकारियों के पैनलों पर चर्चा की. हालांकि, शुक्रवार को राजसमंद सहित कई ऐसे क्षेत्र थे जहां के फॉर्मेट में पैनल नहीं लाने पर उन्हें बिना चर्चा किए ही लौटा दिया गया. अब ऐसे पैनलों पर शनिवार को चर्चा होने की उम्मीद है. समिति में शामिल उप नेता राजेंद्र राठौड़ के अनुसार शनिवार तक सभी नाम तय कर लिए जाएंगे. जिसके बाद जिलों में भाजपा अध्यक्ष और वहां के पदाधिकारी करेंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details