जयपुर.राजधानी जयपुर के आमेर थाना पुलिस ने नकबजनी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने रिसोर्ट में चोरी करने के मामले में 2 शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में आमिर निवासी पप्पू लाल मीणा और छोटे लाल मीणा को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों ने 4 अप्रैल को रानी बाग रिसोर्ट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. रिसोर्ट में आधा दर्जन से ज्यादा एलईडी समेत अन्य सामान चोरी किए थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की एलईडी भी बरामद की है. आरोपियों ने पूछताछ में आधा दर्जन से ज्यादा नकबजनी की वारदातें कबूल की है.
डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार और एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता के निर्देशन में थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. पूछताछ में आधा दर्जन वारदातों का भी खुलासा हुआ है. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक एक रिसोर्ट में चौकीदार के सोने के बाद चोरों ने अपने औजार से दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर रिसोर्ट में प्रवेश किया, और 5 कमरों के गद्दे और एलईडी समेत 1 एसी चोरी कर ले गए.
पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी आमेर सौरभ तिवारी और आमेर थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चारण के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने सूचनाएं एकत्रित करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.