राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नहीं सहेगा राजस्थान अभियान : 1 अगस्त को जयपुर में सचिवालय को घेरेंगे भाजपाई, BJP बोली- पांचों दिशाओं से आएंगे कार्यकर्ता - रीट पेपर लीक प्रकरण

नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के तहत 1 अगस्त को बीजेपी जयपुर में सचिवालय का घेराव करेगी. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि जयपुर की पांचों दिशाओं से पार्टी कार्यकर्ता इस सरकार के कुशासन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शामिल होंगे.

BJP Targets Gehlot Government
नहीं सहेगा राजस्थान अभियान

By

Published : Jul 25, 2023, 9:41 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 10:36 PM IST

किसने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर. बीजेपी एक बार फिर से सचिवालय का घेराव करने जा रही है. गहलोत सरकार के खिलाफ 1 अगस्त को राजधानी जयपुर में सचिवालय का घेराव होगा. नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के तहत इस प्रदर्शन में प्रदेशभर से लाखों की संख्या में लोग जुटाए जाएंगे. 9 मुद्दों को लेकर बीजेपी की ओर से चलाए जा रहे 'नहीं सहेगा राजस्थान' को लेकर बीजेपी ने जोरो-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया ने बताया कि गहलोत सरकार के इन साढ़े चार सालों में केवल कुर्सी की लड़ाई चली है. प्रदेश का आमजन आज गहलोत सरकार के कुशासन से तंग है. इसी कुशासन को उखाड़ फेंकने के 1 अगस्त को लाखों भाजपा कार्यकर्ता राजधानी में आ रहे हैं. प्रदेश भर से शहर की पांचों दिशाओं से लोग इस प्रदर्शन में शामिल होंगे.

9 मुद्दों को लेकर चल रहा अभियान : पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि इस गूंगी बहरी सरकार के साढ़े चार साल के कुशासन के खिलाफ भाजपा ने नहीं सहेगा राजस्थान अभियान को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लॉच किया था. ये अभियान 9 मुद्दों के साथ शुरू हुआ था, जिसमे बदहाल कानून व्यवस्था, पेपर लीक, युवाओं से वादाखिलाफी, किसानों से कर्जमाफी के नाम पर वादाखिलाफी, महिला उत्पीड़न और असुरक्षा, दलित और आदिवासी उत्पीड़न, तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार शामिल है. इन 9 मुद्दों को लेकर प्रदेशभर में मुहिम चलाई जा रही है.

पढ़ें :नकारा और निक्कमी कांग्रेस सरकार की अब उल्टी गिनती शुरूः शेखावत

चतुर्वेदी ने कहा कि एनसीआरबी के अनुसार प्रदेश अपराध में शीर्ष पर है. मुख्यमंत्री कहते हैं कि प्रत्येक मामले में एफआईआर दर्ज करना सरकार की प्राथमिकता है, जबकि हिंडौन के नादौती में एक दलित युवती से दुष्कर्म कर हत्या की घटना पर भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा धरने पर बैठे तब जाकर मुकदमा दर्ज किया गया. जयपुर में पुलिस कमिशनरेट से महज तीन किलोमीटर दूर बदमाश घर में घुसकर परिवार से मारपीट करते हैं. वहीं, विधायक भरत सिंह ने गहलोत सरकार को खान घोटाले पर लेटर हेड को उल्टा करके पत्र लिखा. सरकार के मंत्री रहे राजेंद्र सिंह गुढा विधानसभा में खड़े होकर खुद की सरकार के भ्रष्टाचार और महिला अत्याचार के खिलाफ बोलते हैं. गुढ़ा ने लाल डायरी में सरकार के काले चिट्ठे होने और भ्रष्टाचार के कारनामे छिपे होने का दावा किया है. चतुर्वेदी ने ई-रिक्शा चालकों की नागरिकता, ठेले वालों को वेंडर जोन में लेने, मंत्री खाचरियावास के भतीजे की ओर से होटल में तोड़फोड़ और महेश जोशी के बेटे पर दुष्कर्म के आरोपों को लेकर भी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

फेल कार्ड होंगे वितरित : प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया ने कहा कि प्रदेश का प्रत्येक नागरिक गहलोत के कुशासन के खिलाफ नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के साथ जुड़ रहा है. उन्होंने बताया कि प्रदेश भर के 1113 मंडलो में 7,776 शक्ति केन्द्र बनाए हुए हैं. इसके अलावा 51 हजार 171 बूथों की संरचना है, जिसके 9 लाख 50 हजार पेज मय फोटो तैयार हो चुके हैं. नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के तहत घर-घर जाकर कार्यकर्ता गहलोत सरकार का फेल कार्ड वितरित कर रहे हैं और महिलाएं थाली नाद के माध्यम से गांव ढाणियों में पहुंच कर जनसंपर्क कर रही हैं. उन्होंने ने कहा कि पड़ोसी राज्य हरियाणा में बाजरे का समर्थन मूल्य 2200 रुपए है, जबकि राजस्थान में वही बाजरा 1300-1400 रुपए में खरीदा जा रहा है. लंपी वायरस के दौरान प्रदेश के सभी पीड़ित पशुपालकों को मुआवजा देने का वादा किया था, लेकिन महज 41 हजार लोगों को मुआवजा देकर इतिश्री कर ली. रीट पेपर लीक प्रकरण से पूर्व में राजीव गांधी स्टडी सर्किल के अध्यक्ष से पेपर छपवाने का घोटाला हो चुका है. इन सभी घोटालों को लेकर भाजपा का गांव ढाणी में सरकार को फेल कार्ड वितरित कर बेनकाब करेगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details