कोटपुतली (जयपुर). राजस्थान से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां हत्या कर आरोपी ही शव को लेकर घूमते रहे. मृतक के शव को (Murder in Kotputli Police Station Area) कोटपुतली अस्पताल और बानसूर सीएचसी अस्पताल लेकर आरोपी घूमते रहे. सूचना पर मृतक के परिजन बानसूर सीएचसी हॉस्पिटल पहुंच कर शव को लेकर घूम रहे आरोपी को पकड़ कर बिठाया. परिजनों ने आरोपी को बानसूर पुलिस के सुपुर्द किया. बाद में बानसूर पुलिस ने आरोपी को कोटपूतली पुलिस के हवाले किया.
दरअसल, मृतक के परिजनों ने बताया कि 10 सितंबर की रात्रि 11:00 बजे मीनू राम गुर्जर घर से लापता हो गया था. काफी तलाशने के बाद भी पता नहीं चल पाया. आरोपी के पिता ने इस घटना की सूचना परिजनों को दी. वहीं, मृतक के भाई ने बताया कि मीनू राम को बेरहमी से पीटा गया है. मृतक के शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान मिले होने की जानकारी दी. मृतक व्यक्ति खेती का काम करता था.