जमवारामगढ़ (जयपुर). रायसर थाना इलाके के बिलोद गांव में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी (Jamwa Ramgarh Man Axes Wife). मर्डर की जानकारी मिलने पर रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल को मौके पर बुलाया (Jaipur woman Killed by husband). रायसर थाना पुलिस ने घटना के बाद मृतका के पति को हिरासत में लिया. पुलिस पति से हत्या का कारण जानने में लगी है. पीहर पक्ष ने मृतका के पति, उसके भाई, मां और भाभी के खिलाफ दहेज, हत्या, मारपीट का मामला दर्ज करवाया है.
रायसर थाना पुलिस ने बताया कि मृतका सुनीता मीणा की सात माह पहले ही बिलोद गांव के रामकरण के साथ शादी हुई थी. तीन माह पहले सुनीता का किसी बात को लेकर पति रामकरण मीणा के साथ झगड़ा हुआ था. इसके बाद सुनीता पीहर चली गई थी. तीन दिन पहले रामकरण सुनीता को मना कर वापस घर लेकर आया था.