राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Murder in Jamwa Ramgarh: पति ने कुल्हाड़ी से काट डाला, 7 महीने पहले हुई थी शादी - murder in Jamwa ramgarh

जमवा रामगढ़ के एक गांव में 7 महीने की ब्याहता को उसके पति ने मौत के घाट उतार दिया (Jamwa Ramgarh Man Axes Wife). हत्यारे पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. गुरुवार देर रात झगड़े के बाद महिला का मर्डर किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 21, 2022, 12:15 PM IST

Updated : Oct 21, 2022, 2:37 PM IST

जमवारामगढ़ (जयपुर). रायसर थाना इलाके के बिलोद गांव में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी (Jamwa Ramgarh Man Axes Wife). मर्डर की जानकारी मिलने पर रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल को मौके पर बुलाया (Jaipur woman Killed by husband). रायसर थाना पुलिस ने घटना के बाद मृतका के पति को हिरासत में लिया. पुलिस पति से हत्या का कारण जानने में लगी है. पीहर पक्ष ने मृतका के पति, उसके भाई, मां और भाभी के खिलाफ दहेज, हत्या, मारपीट का मामला दर्ज करवाया है.

रायसर थाना पुलिस ने बताया कि मृतका सुनीता मीणा की सात माह पहले ही बिलोद गांव के रामकरण के साथ शादी हुई थी. तीन माह पहले सुनीता का किसी बात को लेकर पति रामकरण मीणा के साथ झगड़ा हुआ था. इसके बाद सुनीता पीहर चली गई थी. तीन दिन पहले रामकरण सुनीता को मना कर वापस घर लेकर आया था.

पति ने कुल्हाड़ी से काट डाला

पढ़ें-शराबी पति ने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट..

पुलिस के मुताबिक देर रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ. जिसके बाद रामकरण ने कुल्हाड़ी से पत्नी सुनीता के गले पर वार कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद रामकरण मौके से भाग गया. रात 3 बजे पुलिस को कंट्रोल रूम से घटना की जानकारी मिली जिसके बाद वो मौके पर पहुंची.

आपस में नहीं बनती थी: प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया है कि पति-पत्नी की आपस में बनती नहीं थी. सीओ शिव कुमार भारद्वाज ने बताया कि पति पत्नी में छोटी-छोटी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था. परिजन इन लोगों को समझाने का प्रयास करते रहते थे. मृतका के पिता ने थाने में हत्या और दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

Last Updated : Oct 21, 2022, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details