राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Murder in Jaipur: 18 साल के प्रेम की रेलवे ट्रैक पर मिली थी लाश, 5 दिन बाद हत्या का मामला दर्ज - सरिए घुसा कर निर्मम हत्या

राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में 18 वर्षीय युवक की मौत के 5 दिन बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया है (Murder in Jaipur). परिवार वालों को अंतिम संस्कार के वक्त पता चला कि ये मौत नहीं हत्या थी!

Murder in Jaipur
शरीर में सरिए घुसा 18 वर्षीय युवक का कत्ल

By

Published : Nov 12, 2022, 12:16 PM IST

Updated : Nov 12, 2022, 1:59 PM IST

जयपुर .राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में 18 वर्षीय युवक के शरीर में सरिए घुसा कर निर्मम हत्या करने और लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है (Murder in Jaipur). मृतक के परिजनों ने अंतिम संस्कार करने के बाद गांव से जयपुर लौट शुक्रवार देर रात अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया की 18 वर्षीय प्रेम सिंह के पिता राधेश्याम ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. राधेश्याम ने पुलिस को बताया कि 5 दिन पहले उनका बेटा प्रेम दोपहर के समय घर से निकला था. उसके पास किसी का फोन आया था और वह घर से यह कहकर निकला था कि पंद्रह-बीस मिनट में लौट रहा है. पिता ने पुलिस को बताया कि बेटा जब घर से निकला था तो मां को कहा था कि मां खाना बना लेना मैं बस वापस लौट रहा हूं.

रात को मां पिता ने काफी देर तक इंतजार किया. कई घंटों तक उसका कोई पता नहीं चल सका. राधेश्याम ने पुलिस को बताया कि उसके बाद रात आठ बजे करीब जवाहर सर्किल क्षेत्र से किसी का फोन आया. फोन करने वाले ने राधेश्याम के पड़ोस में रहने वाले किसी जितेन्द्र को फोन कर कहा कि जिसका यह फोन है वह ट्रेन से कटकर मर गया है. बाद में जब परिवार के लोग पहुंचे तो पता चला कि लाश जयपुरिया अस्पताल के मुर्दाधर में रखवाई गई है. पिता ने जवाहर सर्किल थाना पुलिस को कहा कि बेटा सुसाइड नहीं कर सकता, लेकिन पुलिस ने नहीं माना और जांच सुसाइड़ के आधार पर करने की बात कही.

ये भी पढे़ं-Murder in Jaipur: पत्थर काटने वाले कटर से गला रेतकर युवक की हत्या

अंतिम संस्कार से पहले खुला राज:पिता का कहना है कि जब बेटे की लाश को गांव ले जाने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर रहे थे. उसके पहले नहलाने की रस्म कर रहे थे तो पता चला कि शरीर पर सरियों से पीटने के गंभीर निशान हैं. शरीर में कई जगहों पर तो सरिए ही घुसा दिए गए. बेटे का अंतिम संस्कार करने से पहले उसके कुछ फोटो व वीडियो बनाए गए, जिन्हें पुलिस को सौपा गया है. अंतिम संस्कार करने के बाद अब अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया गया है. जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार: पुलिस का कहना है कि मृतक प्रेम सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है. एक-दो दिन बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे. मृतक के परिजनों ने भी किसी पर भी शक नहीं जताया है और न ही मृतक का किसी से कोई विवाद बताया जा रहा है. पहले पुलिस सुसाइड का मामला मानकर जांच कर रही थी लेकिन मृतक के परिजनों ने हत्या का शक जताया और मृतक के शरीर पर चोट के निशान की फोटो व वीडियो उपलब्ध कराने के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल प्रकरण में जांच जारी है और तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर अनुसंधान किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 12, 2022, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details