जयपुर .राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में 18 वर्षीय युवक के शरीर में सरिए घुसा कर निर्मम हत्या करने और लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है (Murder in Jaipur). मृतक के परिजनों ने अंतिम संस्कार करने के बाद गांव से जयपुर लौट शुक्रवार देर रात अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है.
डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया की 18 वर्षीय प्रेम सिंह के पिता राधेश्याम ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. राधेश्याम ने पुलिस को बताया कि 5 दिन पहले उनका बेटा प्रेम दोपहर के समय घर से निकला था. उसके पास किसी का फोन आया था और वह घर से यह कहकर निकला था कि पंद्रह-बीस मिनट में लौट रहा है. पिता ने पुलिस को बताया कि बेटा जब घर से निकला था तो मां को कहा था कि मां खाना बना लेना मैं बस वापस लौट रहा हूं.
रात को मां पिता ने काफी देर तक इंतजार किया. कई घंटों तक उसका कोई पता नहीं चल सका. राधेश्याम ने पुलिस को बताया कि उसके बाद रात आठ बजे करीब जवाहर सर्किल क्षेत्र से किसी का फोन आया. फोन करने वाले ने राधेश्याम के पड़ोस में रहने वाले किसी जितेन्द्र को फोन कर कहा कि जिसका यह फोन है वह ट्रेन से कटकर मर गया है. बाद में जब परिवार के लोग पहुंचे तो पता चला कि लाश जयपुरिया अस्पताल के मुर्दाधर में रखवाई गई है. पिता ने जवाहर सर्किल थाना पुलिस को कहा कि बेटा सुसाइड नहीं कर सकता, लेकिन पुलिस ने नहीं माना और जांच सुसाइड़ के आधार पर करने की बात कही.