जयपुर. राजधानी जयपुर में रंजिश में रिश्तों का कत्ल का एक मामला सामने आया है. बिंदायका थाना इलाके में एक शख्स ने अपने ही सगे भाई को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक तौर पर संपत्ति विवाद को लेकर दोनों भाइयों में आपसी रंजिश की बात सामने आई है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि इस मामले को लेकर अनुसंधान किया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. उसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
बिंदायका थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह के अनुसार, बिंदायका के नारायण एन्क्लेव में बुधवार देर रात को धीर सिंह नाम के एक शख्स ने अपने भाई हीरा सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने लहूलुहान हालत में हीरा सिंह को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची बिंदायका थाना पुलिस ने आरोपी धीर सिंह को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.