राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Murder in Jaipur सगे भाई को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, संपत्ति के लिए रखता था रंजिश - Jaipur Latest News

Real Brother Shot Dead in Jaipur राजधानी जयपुर में सगे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

Murder in Jaipur
सगे भाई को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

By

Published : Jul 27, 2023, 1:26 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में रंजिश में रिश्तों का कत्ल का एक मामला सामने आया है. बिंदायका थाना इलाके में एक शख्स ने अपने ही सगे भाई को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक तौर पर संपत्ति विवाद को लेकर दोनों भाइयों में आपसी रंजिश की बात सामने आई है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि इस मामले को लेकर अनुसंधान किया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. उसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

बिंदायका थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह के अनुसार, बिंदायका के नारायण एन्क्लेव में बुधवार देर रात को धीर सिंह नाम के एक शख्स ने अपने भाई हीरा सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने लहूलुहान हालत में हीरा सिंह को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची बिंदायका थाना पुलिस ने आरोपी धीर सिंह को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

एसीपी पहुंचे मौके पर, एफएसएल ने जुटाए सबूत -इस घटना की जानकारी मिलने पर बगरू एसीपी अनिल शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी ने लाइसेंसशुदा 12 बोर की रिवॉल्वर से भाई को गोली मारी है. पुलिस ने रिवॉल्वर जब्त कर ली है. एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. जबकि अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.

पास पास ही रहता है दोनों भाइयों का परिवार -पुलिस के अनुसार, धीर सिंह और हीरा सिंह अपने परिवार के साथ नारायण एन्क्लेव में रहते हैं. एक ही प्लॉट के दो हिस्सों में बने अलग-अलग मकानों में दोनों भाई अपने परिवार के साथ रह रहे थे. प्रारंभिक तौर पर संपत्ति के विवाद को लेकर आपसी रंजिश की बात सामने आई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ व मामले की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details