जयपुर. राजधानी जयपुर की जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने हत्या के मामले में यूपी निवासी नफीस अहमद को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने नववर्ष के दिन 1 जनवरी को मानपुर सड़वा कब्रिस्तान में दरगाह के पास उवैस नाम के युवक की हत्या की थी. चाकूबाजी करके युवक की हत्या करके फरार हो गया था.
डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के मुताबिक 2 जनवरी को मानपुर सड़वा कब्रिस्तान में दरगाह के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ बरामद हुआ था. पुलिस की स्पेशल टीम ने ब्लाइंड मर्डर की वारदात का खुलासा करने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी उवैस खान के रूप में हुई. मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए.
पढ़ें:ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: तीन आरोपी गिरफ्तार, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर करवाई थी पति की हत्या
2 जनवरी को मृतक के पिता सज्जाद हुसैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका बेटा 8-10 साल से दिल्ली में रहकर काम करता था. चार-पांच दिन से जयपुर आया हुआ था. 1 जनवरी को नफीस नाम के युवक ने बुलाया था और कहा था कि मानपुर सड़वा कब्रिस्तान में दरगाह में चलकर आएंगे. इसके बाद उवैस घर से चला गया था. देर शाम तक घर पर वापस नहीं लौटा, तो मोबाइल फोन पर कॉल किया लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था. 2 दिन पहले नफीस और उवैस के बीच झगड़ा भी हुआ था. लेकिन फिर राजीनामा हो गया था. विश्वास में लेकर आरोपी ने उवैस को बुलाकर मानपुर सड़वा कब्रिस्तान में हत्या कर दी.