कोटपूतली (जयपुर). दिसंबर माह में संपन्न हुए नगर पालिका चुनाव में कोटपूतली नगर पालिका से नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा सैनी ने पदभार ग्रहण किया है. नवनिर्वाचित अध्यक्ष चुनाव जीतने के बाद मलमास के चलते पदभाग नहीं ग्रहण कर पाई थीं. जिसके बाद उन्होंने शुक्रवार को पदभाग ग्रहण किया.
वहीं, पुष्पा सैनी ने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, जिसमें अध्यक्ष पद पर काबिज हुई थी. इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक और राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और कोटपूतली नगर पालिका के सभी नवनिर्वाचित 40 पार्षद भी उपस्थित रहे.
इस दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष पद पर काबिज अशोक शरण ने भी पदभार ग्रहण किया. अध्यक्ष ने पदभार ग्रहण से पूर्व विधिवत रूप से पूजा अर्चना की और बड़ों का आशीर्वाद लेकर पदभार ग्रहण किया.