जयपुर. नगर निगम प्रशासन ने रामगंज बाजार के मनीरामजी की कोठी के रास्ते में अवैध रूप से बनाए गए व्यवसायिक कॉम्पलेक्स को सीज करने की कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि भवन मालिक ने बिना परमिशन आवासीय परिसर को व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स बना दिया. जिसमें दुकानें शुरू कर दी. निगम प्रशासन ने कई बार भवन मालिक को नोटिस देकर अवैध निर्माण को हटाने के लिए कहा, लेकिन भवन मालिक ने कोई जवाब नहीं दिया.
इसके बाद निगम प्रशासन ने शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स की 15 दुकानों को सीज कर दिया. जिसके विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया. व्यापारी अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद करके मुख्य सड़क पर आकर बैठ गए और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिससे बड़ी चौपड़ से रामगंज की तरफ जाने वाले मार्ग पर वाहनों का लंबा जाम लग गया. व्यापारियों ने निगम प्रशासन की कार्रवाई को गलत बताते हुए कहा कि निगम प्रशासन ने भवन मालिक की जगह पुराने मालिक को नोटिस देकर कार्रवाई कर दी. जिसकी वर्तमान भवन मालिक को जानकारी नहीं लगी.