राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगर निगम ने त्यौहारी सीजन पर व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स को किया सीज, कार्रवाई के विरोध में सड़कों पर उतरे व्यापारी - जयपुर में व्यवसायिक काम्प्लेक्स को किया सीज

जयपुर में नगर निगम ने त्योहारी सीजन पर एक व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स की 15 दुकानों को सीज कर दिया. नगर निगम की इस कार्रवाई के विरोध में सैकड़ों व्यापारी सड़कों पर उतर आए और नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

जयपुर में नगर की कार्यवाई , City operations in Jaipur, Jaipur news, जयपुर की खबर

By

Published : Oct 19, 2019, 8:58 AM IST

जयपुर. नगर निगम प्रशासन ने रामगंज बाजार के मनीरामजी की कोठी के रास्ते में अवैध रूप से बनाए गए व्यवसायिक कॉम्पलेक्स को सीज करने की कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि भवन मालिक ने बिना परमिशन आवासीय परिसर को व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स बना दिया. जिसमें दुकानें शुरू कर दी. निगम प्रशासन ने कई बार भवन मालिक को नोटिस देकर अवैध निर्माण को हटाने के लिए कहा, लेकिन भवन मालिक ने कोई जवाब नहीं दिया.

नगर निगम ने व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स को किया सीज

इसके बाद निगम प्रशासन ने शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स की 15 दुकानों को सीज कर दिया. जिसके विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया. व्यापारी अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद करके मुख्य सड़क पर आकर बैठ गए और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिससे बड़ी चौपड़ से रामगंज की तरफ जाने वाले मार्ग पर वाहनों का लंबा जाम लग गया. व्यापारियों ने निगम प्रशासन की कार्रवाई को गलत बताते हुए कहा कि निगम प्रशासन ने भवन मालिक की जगह पुराने मालिक को नोटिस देकर कार्रवाई कर दी. जिसकी वर्तमान भवन मालिक को जानकारी नहीं लगी.

पढ़ेंः जयपुर: राजभवन के बैंक्वेट हॉल में श्री हनुमंत चरित्र कथा का शुभारंभ, राज्यपाल मिश्र ने की पूजा-अर्चना

सूचना पर मानक चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारियों से समझाइश की. व्यापारी ने कहा कि त्योहारी सीजन पर निगम प्रशासन ने कार्रवाई करके दुकानदारों के पेट पर लात मार दी. पूरे साल भर त्योहारी सीजन का इंतजार कर रहे व्यापारियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. काफी समझाइश के बाद व्यापारी धरने से उठे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details