राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dr Ambedkar Jayanti 2023: महापौर ने डॉ अंबेडकर की मूर्ति का किया अनावरण, कहा-सभी बच्चे शिक्षित बनें

जयपुर में महापौर मुनेश गुर्जर ने डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर बाबा साहेब की मूर्ति का अनावरण किया और बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया.

Munesh Gurjar unveiled Ambedkar statue in Jaipur
Dr Ambedkar Jayanti 2023: महापौर ने डॉ अंबेडकर की मूर्ति का किया अनावरण, कहा-सभी बच्चे शिक्षित बनें

By

Published : Apr 14, 2023, 8:00 PM IST

जयपुर.देशभर में आज डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई. राजधानी जयपुर में कई जगह पर बाबा साहेब की जयंती मनाई गई. आमेर के हाड़ीपुरा क्षेत्र में बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर नगर निगम हेरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर ने डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया. इस मौके पर कांग्रेस पार्षद अंजली ब्रह्मभट्ट समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

महापौर ने डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाबा साहब ने बहुत मजबूत संविधान बनाया था. आज भारत को पूरे विश्व में संविधान के कारण ही पहचाना जाता है. डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज आमेर के हाड़ीपुरा इलाके में बाबा साहेब की मूर्ति का अनावरण किया है. बाबा साहेब चाहते थे कि समाज का हर व्यक्ति पढ़े-लिखे. हर समाज के बच्चे आगे जाएं. शिक्षा वह पूंजी है, जिससे हर के ताले खोले जा सकते हैं. बाबा भीमराव अंबेडकर का एक वाक्य है ’शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो जितना पीएगा उतना ही दहाड़ेगा’.

पढ़ेंःAmbedkar Jayanti 2023: जयपुर के चाकसू में निकली 151 फीट लंबी तिरंगा यात्रा, देखें VIDEO

महापौर ने सभी समाज के युवाओं से कहा कि जाति-धर्म के दलदल में ना फंसकर सभी बच्चे शिक्षित बनें. स्वयं शिक्षा ग्रहण करके आसपास के लोगों को भी शिक्षा के लिए प्रेरित करें. शिक्षा से हम खुद का तो भला कर ही सकते हैं, इसके साथ ही समाज का भी भला कर सकते हैं. महापौर मुनेश गुर्जर ने विकास कार्यों को लेकर कहा कि मेहर बनते ही आमेरवासियों से वादा किया था कि आमेर जितना पिछड़ा है, उतना ही आगे लेकर आएंगे. बाबा साहेब के सिद्धांत भी यही थे कि जो पिछड़ा है, उसको आगे लाने की कोशिश करें. आमेर में काफी विकास कार्य किए गए हैं. आमेर क्षेत्र में विकास का काम रुकेगा नहीं, आगे भी विकास कार्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details