जयपुर.देशभर में आज डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई. राजधानी जयपुर में कई जगह पर बाबा साहेब की जयंती मनाई गई. आमेर के हाड़ीपुरा क्षेत्र में बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर नगर निगम हेरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर ने डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया. इस मौके पर कांग्रेस पार्षद अंजली ब्रह्मभट्ट समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
महापौर ने डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाबा साहब ने बहुत मजबूत संविधान बनाया था. आज भारत को पूरे विश्व में संविधान के कारण ही पहचाना जाता है. डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज आमेर के हाड़ीपुरा इलाके में बाबा साहेब की मूर्ति का अनावरण किया है. बाबा साहेब चाहते थे कि समाज का हर व्यक्ति पढ़े-लिखे. हर समाज के बच्चे आगे जाएं. शिक्षा वह पूंजी है, जिससे हर के ताले खोले जा सकते हैं. बाबा भीमराव अंबेडकर का एक वाक्य है ’शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो जितना पीएगा उतना ही दहाड़ेगा’.