विराटनगर (जयपुर).विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिलवाड़ी, चतरपुरा, जवानपुरा, बागावास चौरासी, मैड सहित क्षेत्र में बरसात के साथ अचानक ओले गिरने से सब्जी की फसल पूरी तरह प्रभावित हुई. जिसमें टिंडा, मिर्ची, बैंगन, टमाटर की सैकड़ों बीघा फसल का नुकसान हो गया.
सांसद ने किया खेतों का दौरा ग्राम पंचायत जवानपुरा क्षेत्र में ग्राम पंचायत टांडा खातोलाई और आसपास के गांव में 200 बीघा क्षेत्र में किसानों ने मिर्ची, बैंगन और टमाटर की फसल उगा रखी थी. जो ओलावृष्टि के कारण काफी बड़ी मात्रा में खराब हो गई. जहां एक तरफ लॉकडाउन के चलते किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है.
वहीं दूसरी तरफ प्राकृतिक आपदा में ओलावृष्टि होने के कारण किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने आज विराटनगर क्षेत्र का दौरा करते हुए ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसलों का जायजा लिया. जयपुर ग्रामीण सांसद के साथ विराटनगर के पूर्व विधायक डॉक्टर फूलचंद भिंडा और भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
पढ़ें:कोटा: लॉकडाउन के बीच इन 2 बेगुनाहों की मौत के लिए कौन है जिम्मेदार?
सांसद के दौरे में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया. सांसद ने कहा कि किसान को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. एक तरफ कोरोना वायरस के कारण दूसरी तरफ प्रकृति की मार के कारण उन्हें आर्थिक हानि का सामना करना पड़ रहा है. सांसद ने कहा कि अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि वे फसल खराबा की रिपोर्ट बनाकर सरकार को प्रेषित करें. जिससे किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जा सके.