जयपुर. संसद सत्र के बीच जयपुर पहुंचे सांसद रामचरण बोहरा ने शहर के बिगड़े हुए लॉ एंड ऑर्डर को लेकर राज्य सरकार को घेरा. उन्होंने शहर में बढ़ रहे दुष्कर्म और साइबर क्राइम के मामलों पर गृह विभाग देख रहे सीएम अशोक गहलोत को नसीहत दी. साथ ही पुलिस प्रशासन को भी जागरूक होकर काम करने की बात कही. 10 दिन में एक ही क्षेत्र में दो दुष्कर्म के मामले और करीब 35 करोड़ रुपए के साइबर क्राइम को लेकर जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर सवाल खड़े किए है.
राजधानी में बढ़ रहे दुष्कर्म और साइबर क्राइम मामलों को लेकर सांसद ने राज्य सरकार पर उठाए सवाल
राजधानी जयपुर में दुष्कर्म व साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को लेकर जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत के पास ही गृह विभाग का जिम्मा है तो उन्हें ऐसे मामलों में गंभीरता से ध्यान देना चाहिए.
अपने निवास पर रविवार को जन सुनवाई के दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधा. सांसद बोहरा ने कहा कि 6 महीनों में ही राज्य का लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ गया है. दुष्कर्म के 15 प्रतिशत मामले बढ़े हैं. शास्त्री नगर में 10 दिन में दो दुष्कर्म की घटनाएं हो गई और पुलिस मूकदर्शक बनी बैठी रही. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ही गृह मंत्रालय भी देख रहे हैं, ऐसे में उन्हें सोचना चाहिए कि जयपुर में इस तरह की घटनाएं क्यों बढ़ रही है. वहीं जयपुर शहर में 35 करोड़ रुपए के साइबर क्राइम को लेकर भी सरकार को गंभीरता से विचार करने और पुलिस प्रशासन को भी जागरूक होने की उन्होंने नसीहत दी.
बहरहाल, शास्त्री नगर में हुए दुष्कर्म के मामले का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में जरूर है, लेकिन साइबर क्राइम के आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. यही वजह है कि फिलहाल शहर के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े हो रहे हैं.