राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दलित सांसद को मंदिर में जाने से रोका - कर्नाटक समाचार

कर्नाटक के तुमकुर में पूर्व समाज कल्याण मंत्री और चित्रदुर्ग लोकसभा सांसद नारायणस्वामी को हट्टी में और गांव के मंदिर में प्रवेश करने से रोका गया. यहां के लोगों ने कहा कि यह उनकी परंपरा है कि वे किसी भी दलित को गांव में या मंदिर में प्रवेश नहीं करने देते हैं.

कर्नाटक एमपी को रोका गया मंदिर प्रवेश से, karnataka mp prevented in temple , कर्नाटक समाचार, karnataka news

By

Published : Sep 17, 2019, 3:11 PM IST

Updated : Sep 17, 2019, 4:21 PM IST

तुमकुर/पावगड़ा.पूर्व समाज कल्याण मंत्री और चित्रदुर्ग लोकसभा सांसद नारायणस्वामी को हट्टी में प्रवेश करने से रोका गया. यह अपमानजनक घटना सोमवार को तालमुक स्थित पेम्मनहल्ली गोल्लारहट्टी में हुई.

दरअसल, सोमवार को लोकसभा सांसद को हट्टी में प्रवेश करने से रोका गया. गांव के अंधविश्वासी लोगों ने सांसद को गांव के मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया. गांव के एक बुजुर्ग ने सासंद को समझाया कि यह हमारी परंपरा है, हमारी संस्कृति है कि हम किसी भी दलित को अपने समुदाय या स्थान से दुर रखते हैं. बुजुर्ग ने कहा कि वे सालों से इसका अनुसरण करते आ रहे हैं और आगे भी करेंगे.

पढ़ेंःखबर का असर: जयपुर नगर निगम में अब इस्तेमाल नहीं होगी प्लास्टिक बोतल

वहीं सांसद ने गांव वालों को समझाने का प्रयास भी किया कि यह धारणा गलत है. लेकिन गांव वाले नहीं माने और नारायणस्वामी को गांव से जाना पड़ा. यह पूरा मामला मीडिया में काफी ज्यादा फैल गया. वहीं, जब इस घटना का पता जिले के डीसी को चला तो उन्होंने वेलफेयर ऑफिसर को गांव में जांच पड़ताल के लिए भेजा. ऑफिसर के सामने गांव वालों ने कहा कि हम न तो इस परंपरा के साथ हैं न ही इसके खिलाफ है.

Last Updated : Sep 17, 2019, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details