राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिल्ली सांसद मनोज तिवारी की फिसली जुबान, कहा-केंद्र के अधीन जो जांच एजेंसी हैं, उससे दोषी को तकलीफ नहीं होगी - दिल्ली सांसद मनोज तिवारी

Rajasthan Assembly Election 2023: दिल्ली सांसद मनोज तिवारी ने जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई. उन्होंने कहा कि केंद्र के अधीन आने वाली जांच एजेंसियों से किसी भी दोषी को कोई तकलीफ नहीं होने देंगे.

Manoj Tiwari tongue slip in Jaipur
मनोज तिवारी की जुबान फिसल गई

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 3, 2023, 11:17 PM IST

मनोज तिवारी की जुबान फिसल गई

जयपुर. राजस्थान सहित अन्य राज्यों में ईडी की हो रही कार्रवाई को दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने सही बताया. उन्होंने कहा कि राजस्थान हो या अन्य राज्य अगर कोई निर्दोष है तो उसे डर किस बात का है. जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं, उन्हें उनका काम करने देना चाहिए. हालांकि, इस दौरान मनोज तिवारी की जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि केंद्र के अधीन जो भी जांच एजेंसी हैं, उससे किसी भी दोषी को कोई तकलीफ नहीं होगी. इसके बाद जब उन्हें जब एहसास हुआ कि वे गलत बोल गए हैं तो उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बचने नहीं देंगे.

दोषी को कोई तकलीफ नहीं होगीःजयपुर में मीडिया से बात करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वो नहीं गए. उन्होंने कहा कि उनको जरूरी काम था, लेकिन एक दिन पहले भी नहीं बोले कि हमारा कहीं कार्यक्रम है, मैं नहीं जा सकता. इसके बाद मनोज तिवारी ने कहा कि ED हो या सीबीआई या फिर इनकम टैक्स जो भी जांच एजेंसी हैं, जो केंद्र के अधीन आती हैं उस पर आप विश्वास रखें वह दोषी को तकलीफ नहीं होने देगी. हालांकि, इसके तुरंत बाद तिवारी ने कहा कि मैं उल्टा बोल गया, दोषी को बचने नहीं देगी. बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की भी प्रेस वार्ता के दौरान इसी तरह जुबान फिसल गई थी.

पढ़ें:Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा सांसद मनोज तिवारी का गहलोत सरकार पर प्रहार, कहा- पराजय निश्चित, प्रलोभन से नहीं बनेगी बात

पांच साल राजस्थान त्रस्त रहाःमनोज तिवारी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा. तिवारी ने कहा कि राजस्थान में दुष्कर्म की घटनाओं को जब सुनते हैं, तब काफी तकलीफ होती है. कहीं बेटियों को भट्टी में झोंका जा रहा है, कहीं बेटियों पर तेजाब डालकर कुंए में डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नेता कहती हैं लड़की हूं लड़ सकती हूं , लेकिन राजस्थान में दुष्कर्म की हजारों घटनाएं होने के बावजूद इस महिला नेत्री ने झांका तक नहीं. राजस्थान की जनता से मेरा आग्रह है कि जिस दिन मतदान के लिए जाएं, इन घटनाओं को याद रखें. सांसद ने कहा कि राजस्थान भ्रष्टाचार के मामले में 5 साल में नंबर वन बन गया है. राजस्थान बच्चियों के साथ रेप के मामले में भी नंबर वन बन गया है. पेपर लीक करके युवाओं के साथ धोखा किया. पांच साल प्रदेश की जनता इस कांग्रेस की सरकार में त्रस्त रही है.

पढ़ें:Bageshwar Baba के 'दर्शन' के लिए गया एयरपोर्ट पर उमड़ी भक्तों की भारी भीड़.. मनोज तिवारी कार चलाकर ले गए होटल तक

मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस आतंकी संगठन हमास की समर्थक है. आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि ये लोग किस हद तक तुष्टिकरण के पोषक हैं. उदयपुर में एक छोटे दुकानदार कन्हैयालाल टेलर की गला रेतकर हत्या कर दी जाती है और उसका वीडियो बनाया जाता है. यहीं से हमास जैसी आतंकी गतिविधियों की शुरुआत हो गई थी, लेकिन कांग्रेस सरकार के मुखिया इन घटनाओं को छिटपुट और सामान्य बताते हैं.

जांच में डर किस बात काःमनोज तिवारी ने कहा कि अगर प्रथम दृष्टया किसी पर भी आरोप लगा है तो एजेंसी पूछताछ करेगी, उसमें हमें सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर निर्दोष हैं तो डर किस बात का है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी तो पहले घंटों तक ईडी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों ने सवाल जवाब किए थे. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी के मामले में अभी स्वर्णकाल चल रहा है. कोई भी व्यक्ति कितना भी बड़ा हो या किसी भी दल का हो, अगर उसने कुछ गड़बड़ किया है तो उसकी जांच होगी .

मुस्लिम जीतता ही नहीं, टिकट क्या देंःप्रदेश में बीजेपी की ओर से अल्पसंख्यक समाज को टिकट नहीं देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि क्या करें बहुत देख लिए, मुस्लिम समाज का कोई जीत ही नहीं पाता है. अब हम उन्हें राज्य सभा के जरिये मंत्री बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब मुस्लिम समाज भी अब यह समझने लगा है कि उनका वास्तव में कोई हितैषी है तो भारतीय जनता पार्टी है. बीजेपी के नाम से कांग्रेस ने उन्हें बहुत डराया, लेकिन अब अल्पसंख्यक समाज भी समझने लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details