जयपुर. राजस्थान सहित अन्य राज्यों में ईडी की हो रही कार्रवाई को दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने सही बताया. उन्होंने कहा कि राजस्थान हो या अन्य राज्य अगर कोई निर्दोष है तो उसे डर किस बात का है. जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं, उन्हें उनका काम करने देना चाहिए. हालांकि, इस दौरान मनोज तिवारी की जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि केंद्र के अधीन जो भी जांच एजेंसी हैं, उससे किसी भी दोषी को कोई तकलीफ नहीं होगी. इसके बाद जब उन्हें जब एहसास हुआ कि वे गलत बोल गए हैं तो उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बचने नहीं देंगे.
दोषी को कोई तकलीफ नहीं होगीःजयपुर में मीडिया से बात करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वो नहीं गए. उन्होंने कहा कि उनको जरूरी काम था, लेकिन एक दिन पहले भी नहीं बोले कि हमारा कहीं कार्यक्रम है, मैं नहीं जा सकता. इसके बाद मनोज तिवारी ने कहा कि ED हो या सीबीआई या फिर इनकम टैक्स जो भी जांच एजेंसी हैं, जो केंद्र के अधीन आती हैं उस पर आप विश्वास रखें वह दोषी को तकलीफ नहीं होने देगी. हालांकि, इसके तुरंत बाद तिवारी ने कहा कि मैं उल्टा बोल गया, दोषी को बचने नहीं देगी. बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की भी प्रेस वार्ता के दौरान इसी तरह जुबान फिसल गई थी.
पांच साल राजस्थान त्रस्त रहाःमनोज तिवारी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा. तिवारी ने कहा कि राजस्थान में दुष्कर्म की घटनाओं को जब सुनते हैं, तब काफी तकलीफ होती है. कहीं बेटियों को भट्टी में झोंका जा रहा है, कहीं बेटियों पर तेजाब डालकर कुंए में डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नेता कहती हैं लड़की हूं लड़ सकती हूं , लेकिन राजस्थान में दुष्कर्म की हजारों घटनाएं होने के बावजूद इस महिला नेत्री ने झांका तक नहीं. राजस्थान की जनता से मेरा आग्रह है कि जिस दिन मतदान के लिए जाएं, इन घटनाओं को याद रखें. सांसद ने कहा कि राजस्थान भ्रष्टाचार के मामले में 5 साल में नंबर वन बन गया है. राजस्थान बच्चियों के साथ रेप के मामले में भी नंबर वन बन गया है. पेपर लीक करके युवाओं के साथ धोखा किया. पांच साल प्रदेश की जनता इस कांग्रेस की सरकार में त्रस्त रही है.