राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Kirodi Lal Meena Protest: किरोड़ी मीणा का धरना जारी, बारिश में भी नहीं डिगे सांसद, समर्थन में आई वसुंधरा राजे

जयपुर में पेपर लीक मामले को लेकर भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का धरना (Today sixth day of Kirodi Meena dharna) जारी है. आज उनके धरने का छठा दिन है. वहीं, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में आते हुए ट्वीट के जरिए सरकार पर निशाना साधा है.

Kirodi Lal Meena Protest
Kirodi Lal Meena Protest

By

Published : Jan 29, 2023, 3:11 PM IST

Updated : Jan 29, 2023, 9:38 PM IST

बस्सी (जयपुर). सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा छठे दिन भी धरने पर बैठे रहे. खास बात यह रही कि रविवार को जारी रिमझिम बारिश में भी सांसद मीणा अपने समर्थकों व बेरोजगार युवाओं के साथ धरना स्थल पर डटे रहे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता तिरपाल लगाकर बारिश व ठिठुरन भरी ठंड से अपना बचाव करते नजर आए.

धरने पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा और राज्य सरकार के बीच आज फिर वार्ता होने की संभावना है. माना जा रहा है यह वार्ता बहुत महत्वपूर्ण होगी. साथ ही कानून-व्यवस्था को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारी सहित भारी संख्या में मौके पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इससे पहले शनिवार को कांग्रेस विधायक व पूर्व डीजीपी हरीश मीणा भाजपा सांसद से मिलने पहुंचे थे. साथ ही उन्होंने सांसद मीणा को अपना समर्थन दिया था. अब कांग्रेस विधायक का समर्थन मिलने से प्रदेश की सियासत में चर्चाओं का बाजार गर्म है. विधायक हरीश मीणा से सांसद मीणा ने कहा कि सचिन पायलट को भी लाइए, हम तीनों साथ चलते हैं. अब भाजपा सांसद और कांग्रेस विधायक की इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - Kirori Lal Meena Protest : धरने का पांचवा दिन आज, बातचीत को तैयार नहीं गहलोत सरकार, सांसद मीणा ने दी ये चेतावनी

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा और सरकार के बीच इससे पहले हुई वार्ता असफल रही है. इससे पहले राज्यसभा सांसद की पुलिस कमिश्नर और राज्य गृह मंत्री के साथ वार्ता हो चुकी है. लेकिन इस वार्ता में कोई नतीजा नहीं निकला.

किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में आई वसुंधरा राजेः मीणा के समर्थन में आई पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राजे ने एक के बाद एक दो ट्वीट किया है. उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा है कि REET, RAS और कांस्टेबल सहित 16 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले की CBI से जांच की मांग को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद किरोड़ी लाल मीणा 6 दिन से धरने पर हैं. लेकिन आश्चर्य है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार को प्रदेश के युवाओं के सपनों की ज़रा भी परवाह नहीं है. राजे ने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि सरकार युवाओं के सपने कुचल रही है. सरकार भूल रही है कि युवाओं का यह जन आक्रोश इस सरकार के डूबते जहाज में अंतिम कील साबित होगा. सरकार को यह भी याद रहे कि युवाओं को अपना हक़ दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे सांसद किरोड़ी लाल मीणा अकेले नहीं हैं, हम सब उनके साथ हैं.

Last Updated : Jan 29, 2023, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details