जयपुर.राजस्थान के लिए एक और गौरव का क्षण है. राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी राज्यसभा के उपसभापति बनने जा रहे हैं. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 8 नामों के नामों के भेजे गए पैनल में सांसद घनश्याम तिवाड़ी का नाम शामिल है. सूत्रों की मानें तो ये 8 नाम ही फाइनल होगा, इसके लिए घनश्याम तिवाड़ी ने बुधवार को ही नामांकन दाखिल कर दिया है. अब सिर्फ अधिकारिक घोषणा होना बाकी है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बाद तिवाड़ी राज्यसभा में राजस्थान का गौरव बढ़ाएंगे.
किनके नाम हैं पैनल में :उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जो 8 नामों का पैनल तैयार किया है. राज्यसभा उपसभापति के लिए उसमें पीटी उषा, एस फंगनोन कोन्याक, डॉ फौजिया खान, सुलाता देव, वी विजय साई रेडी, घनश्याम तिवाड़ी, डॉ एल हनुमनथैया और सुखेंदु शेखर रॉय का नाम शामिल है.
लोकसभा और राज्यसभा में राजस्थान कर रहा नेतृत्व : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के चेयरमैन के रूप में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ देश के लोकतांत्रिक मंदिर में नेतृत्व कर रहे हैं. इस बीच अब भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी को राज्यसभा में उपसभापति पद पर शोभित किया जा सकता है. बुधवार को दोपहर बाद उपराष्ट्रपति धनखड़ से घनश्याम तिवाड़ी की मुलाकात की. इसके बाद तिवाड़ी ने उपसभापति के लिए नामांकन दाखिल किया. बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति की ओर से दिए गए पैनल में जो नाम शामिल हैं जिन्हीने नामांकन दाखिल किया है और उनका उपसभापति बनना लगभग तय माना जा रहा है. संभवतः आज आधिकारिक घोषणा हो सकती है.
घनश्याम तिवाड़ी का सफर : राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी के सियासी सफर पर नजर डाले तो तिवाड़ी का जन्म 19 दिसंबर 1947 को राजस्थान के सीकर में हुआ था. छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय होने के चलते कॉलेज के छात्र संघ में महासचिव के पद पर रहे. आपातकाल के दौरान जेल में भी रहे. 6 बार विधायक रहे. हालांकि 2018 के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से नाराजगी के चलते भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया और अपना राजनीतिक संगठन भारत वाहिनी पार्टी बनाया. लेकिन उसमें वो अपनी स्वयं की सीट भी नहीं निकाल पाए. उसके बाद कुछ समय के लिए कांग्रेस में शामिल हो गए, लेकिन विचारधारा के बीच कांग्रेस में ज्यादा समय नहीं रुक पाए और दिसंबर 2020 में घर वापसी करते हुए भारतीय जनता पार्टी में लौट गए. मौजूदा समय में तिवाड़ी राज्यसभा सांसद के साथ PAC सहित लोकसभा और राज्यसभा की 5 कमेटियों में सदस्य है.