राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Priyanka Gandhi Rajasthan Visit : दीया कुमारी ने उठाए सवाल, कहा- पांच साल में नहीं दिखाई शक्ल, सिर्फ पिकनिक मनाने आतीं हैं - Rajasthan Politics

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को राजस्थान के दौसा जिले में सभा की. प्रियंका के दौरे पर राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने तीखा हमला बोला है. दीया कुमारी ने कहा कि 5 साल तक प्रियंका गांधी कहां थीं, जब राजस्थान की बहन-बेटियों पर अत्याचार हो रहे थे ?

Diya Kumari Slams Congress leader Priyanka Gandhi
Diya Kumari Slams Congress leader Priyanka Gandhi

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 20, 2023, 4:15 PM IST

प्रियंका गांधी के दौरे पर दीया कुमारी का हमला

जयपुर.प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के नेताओं के भी दौरे तेज हो गए हैं. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान में सभा के लिए पहुंचीं. इस दौरे पर बीजेपी ने तीखा हमला बोला है. सांसद दीया कुमारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए सवाल उठाया कि 5 साल तक प्रदेश में बहन-बेटियों के ऊपर अत्याचार हो रहे थे, तब वह कहां थी ? चुनाव आए तो उन्हें राजस्थान की याद आ गई.

पांच साल कहां थी ? :सांसद दीया कुमारी ने कहा कि दौसा में प्रियंका गांधी जनसभा कर रहीं हैं. चुनाव आए तब प्रियंका गांधी को राजस्थान की याद आई है. पिछले पांच साल में जब प्रदेश में बहन-बेटियों पर अत्याचार हुआ तब वो कहां थीं. एक भी दिन अपनी शक्ल दिखाने नहीं आईं. राजस्थान में जिस तरह से कांग्रेस की सरकार में महिला पर अत्याचार हुआ, तब उन्होंने एक भी दिन उनकी पीड़ा को नहीं सुना. एक भी दिन उनके आंसू पोछने नहीं आईं.

पढे़ं. Rajasthan Election 2023 : सचिन पायलट बोले- पार्टी के खिलाफ अनुशासनहीनता करने वालों के भी मैंने नहीं रोके टिकट

रणथम्भौर में पिकनिक मानाने आईं हैं :दीया कुमारी ने कहा कि प्रियंका गांधी एक बार तो आकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर लेतीं. राजस्थान जब भी आईं तब सिर्फ रणथम्भौर में पिकनिक मानाने आईं हैं. ये प्रदेश का दुर्भाग्य है कि प्रदेश में जिस पार्टी की सरकार पांच साल से है उस पार्टी की राष्ट्रिय नेता हमेशा कहती थीं की लड़की हूं लड़ सकती हूं, लेकिन राजस्थान की बेटियां जब दरिंदों से लड़ रही थी तब उन्हें राजस्थान की याद नहीं आई. जब अब प्रदेश में चुनाव होने जा रहे हैं तो राजस्थान में सभा कर रहीं हैं. प्रदेश की ये जनता माफ करने वाली नहीं है, न ही इनके किसी झांसे में आने वाली है.बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के कैंपेन को धार देने के लिए प्रियंका गांधी शुक्रवार को दौसा दौरे पर रही. प्रियंका गांधी दौसा जिले की सिकराय में सभा को संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details