जयपुर.नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) की सदस्य सांसद दीया कुमारी रविवार को जवाहर कला केंद्र में टाइगर फोटोग्राफ एग्जीबिशन का अवलोकन करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के टाइगर्स का संरक्षण और उनकी संख्या बढ़ाए जाने के विजिन का जिक्र करते हुए देश में टाइगर्स की संख्या 3167 से बढ़कर 3677 होने की जानकारी दी. साथ ही कुंभलगढ़ को टाइगर सेंचुरी बनाने की दिशा में कार्य किए जाने की बात कही. इस दौरान दीया कुमारी प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी जमकर बरसी और लाल डायरी के राज सार्वजनिक करने की मांग की.
बीजेपी प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर पूरी तरह आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए है. फिर चाहे मौका कोई भी हो. रविवार को सांसद दीया कुमारी जवाहर कला केंद्र में आयोजित जयपुर टाइगर फेस्टिवल में पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान की जनता थक चुकी है, तंग आ चुकी है, बुरी तरह से परेशान हो चुकी है. साढ़े 4 साल में कांग्रेस सरकार ने मनमानी की है और जंगलराज हुआ है. इसके लिए राजस्थान भर से लोग जयपुर आ रहे हैं. यहां राजस्थान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन होगा, मुंहतोड़ जवाब भी दिया जाएगा.
पढ़ें:International Tiger Day पर जारी किए गए बाघों के आंकड़े, तीसरे स्थान पर उत्तराखंड
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पता है कि इनके दिन खत्म हो चुके हैं और राजस्थान से इन्हें विदाई मिलने वाली है. राजस्थान में बीजेपी की सरकार आने वाली है. प्रयास ये है कि अच्छी संख्या में विधायक जीत कर आएं. इसके लिए एक-एक सीट पर फोकस करेंगे, अच्छे लोगों को टिकट मिलेगी और जब-जब प्रदेश में बीजेपी की सरकार रही है, जनता की सुनी जाती है, जनता के काम होते हैं. लेकिन इस भ्रष्टाचारी सरकार में किसी की सुनवाई नहीं होती.