जयपुर में महिला हॉर्स पोलो मैच जयपुर.राजधानी में जयपुर पोलो सीजन में शनिवार को महिला हॉर्स पोलो मैच खेला गया. मुकाबले में प्रिंसेज दीया कुमारी फाउंडेशन इंडिया और पोलो फैक्ट्री इंटरनेशनल नाम से टीमों ने भाग लिया. इसमें इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने 4 के मुकाबले 7 गोल करते हुए मैच जीत लिया. इस दौरान सांसद दीया कुमारी अपने परिवार के साथ मौजूद रहीं.
जयपुर के पोलो ग्राउंड पर आयोजित महिला पोलो मैच को जयपुर राज परिवार की राजकुमारी गौरवी कुमारी ने बॉल को दोनों टीम के बीच फेंकते हुए खेल की शुरुआत की. जयपुर राज परिवार के महाराजा और पोलो के नेशनल प्लेयर पद्मनाभ सिंह भी इस मैच को देखने के लिए मौजूद रहे. इस दौरान सांसद दीया कुमारी ने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि आज ही के दिन पीडीकेएफ की ओर से लेडीज पोलो मैच का आयोजन किया गया है. दोनों ही टीम में 4-4 महिला खिलाड़ी हैं. ये पहला मौका है जब जयपुर में इस तरह का मैच हुआ है.
पढ़ें. Polo Tournament in Jaipur: एचएच ब्रिगेडियर महाराजा सवाई भवानी सिंह 'जयपुर ओपन' का आगाज
टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा : उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ पोलो को बल्कि महिला खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन मिलता है. इसे महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण की कड़ी के तौर पर देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को बढ़ावा देना चाहिए. उनका प्रयास यही है कि महिलाएं हर स्तर पर आगे बढ़ें. उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल टीम में सभी महिला खिलाड़ी थी जो अलग-अलग देशों से यहां पहुंची हैं. इससे टूरिज्म भी बढ़ता है. इसके साथ ही जयपुर के बारे में लोगों को जानने का मौका भी मिलता है.
उन्होंने कहा कि पोलो खेल जयपुर और टूरिज्म के साथ जुड़ा हुआ है. यदि टूरिज्म को बढ़ाने के लिए पोलो का आगे बढ़ाया जाए तो ये एक अच्छी पहल साबित होगी. जयपुर टूरिज्म में पोलो एक अच्छा अट्रैक्शन है, जो और शहरों में नहीं मिलता. पीएम नरेंद्र मोदी का भी सपना है कि खेलों को आगे बढ़ाया जाए. इसी वजह से हाल ही में उन्होंने सांसद खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया था.
एक फील्ड गोल कर पाई इंडियन टीम : हॉर्स पोलो में घोड़ों को दौड़ाती हुई महिला खिलाड़ियों के इस मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक भी मौजूद रहे. पद्मश्री गुलाबो सपेरा ने अपनी टीम के साथ रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. इंटरनेशनल टीम से वलेरी वेन ने सर्वाधिक 6 गोल दागे. मुकाबले में इंडियन टीम महज एक फील्ड गोल कर पाई जो शिवांगी सिंह के नाम रहा. मुकाबले में संजुला मान को मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का खिताब दिया गया.