जयपुर. अलवर सांसद बालकनाथ और डीएसपी का विवाद बढ़ता जा रहा है. डीएसपी के समर्थन में बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव भी उतर आए हैं. यादव ने न केवल डीएसपी का बचाव किया बल्कि सांसद बालकनाथ को लेकर भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. यादव के बयान पर बालकनाथ ने पलवार किया (MP Balaknath hits back at MLA Baljeet Yadav) है. उन्होंने कहा कि ऐसे अधर्मी-पापी लोगों को भगवान अगला जन्म नहीं देंगे. अगर मेरे सामने आए, तो उनका हार्ट फेल हो जाए.
यादव पर बाबा का पलटवार:दरअसल अलवर के बहरोड़ में सांसद बालकनाथ और DSP आनंद राव के बीच हुई बहस और विवाद में अब विधायक बलजीत यादव भी कूद गए हैं. बलजीत यादव ने सांसद बालकनाथ के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. यादव ने कहा कि बहरोड़ में DSP के साथ किए गए व्यवहार से पता चल गया कि सांसद साधु के वेश में 'भेड़िया' हैं. अगर दोबारा आकर वैसा ही किया, तो उसे थप्पड़ मार-मारकर लाल कर दिया जाएगा.
पढ़ें:MP Vs MLA : बलजीत यादव ने सांसद बालकनाथ को दिया चैलेंज, लगाए गंभीर आरोप
यादव के इस बयान पर सांसद बाबा बालकनाथ ने भी तीखा पलटवार किया. बालकनाथ ने कहा कि व्यक्तिगत टिप्पणियां राजनीति में कहीं शोभा नहीं देती है. यादव को रात में मैं दिखाई देता हूं. वो रात को उठकर देखता है बाबाजी आ गए. कमजोर दिल का आदमी है. मुझे डर है कि कभी उसके सामने आ जाउं तो उनका हार्ट फेल हो जाए और मुझ पर दोष ना आ जाए. उन्होंने कहा कि ऐसे अधर्मी-पापी लोगों को भगवान अगला जन्म नहीं देंगे. इन पापियों का अलग जन्म ही नहीं होगा.