बाबा बालक नाथ ने कांग्रेस पर साधा निशाना जयपुर. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जारी कांग्रेस के घोषणापत्र में विश्व हिंदू परिषद की युवा ईकाई बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया गया है. कांग्रेस के घोषणा पत्र के बाद देशभर में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी के नेताओं ने इस निर्णय पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. अलवर से सांसद बाबा बालक नाथ ने कांग्रेस के इस निर्णय को उनके विनाश का कारण बताया है. साथ ही बालक नाथ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर्नाटक प्रचार करने नहीं बल्कि बजरंगबली को बंदी बनाने गए थे. अब बजरंगबली उन्हें आने वाले विधानसभा चुनाव में पटखनी देंगे.
पीएफआई पर समर्थन :बालक नाथ ने आरोप लगाया कि पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया) हमारे भारत में साम्प्रदायिकता भड़काने का काम करती है. हिंदू धर्म को टारगेट करके धार्मिक यात्राओं पर हमले करवाती है. PFI का संबंध आतंकवादी गतिविधियों से भी रहा है. ऐसी संस्था को हमेशा कांग्रेस ने समर्थन दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में पिछले दिनों हुई करौली हिंसा में पीएफआई का बहुत बड़ा रोल था. धार्मिक यात्रा पर उन्होंने षड़यंत्र पूर्वक हमला किया. अब कांग्रेस PFI के बहाने बजरंग दल को बैन करने की बात कर रही है.
पढ़ें. Bajrang Dal Controversy : राजस्थान सरकार के मंत्री का बड़ा बयान, कहा- कर्नाटक में घोषणा की है, राजस्थान में भी करेंगे बैन
बालक नाथ ने कहा कि यह वही कांग्रेस है, जिसने भगवान राम को मानने से इंकार कर दिया था. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर कहा था कि भगवान राम काल्पनिक हैं. कांग्रेस की हमेशा से नीति रही है कि वह सनातन धर्म को देश में खत्म कर दे, इसलिए कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात कर रही है.
दुर्योधन जैसी हालत कांग्रेस की :सांसदबालक नाथ ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस उसी तरह से काम कर रही है, जिस तरह से महाभारत में दुर्योधन ने किया था. दुर्योधन ने भगवान कृष्ण को बंदी बनाने की कोशिश की थी, उसका क्या हश्र हुआ वह सबके सामने है. अब कांग्रेस बजरंगबली को बंदी बनाने की बात कर रही है, कांग्रेस की हालत दुर्योधन जैसी होगी. कांग्रेस आने वाले चुनाव के परिणाम में चारों खाने चित होगी. कर्नाटक की जनता ने यह समझ लिया है कि कांग्रेस की दुर्भावना के साथ काम कर रही है. हमारी संस्कृति, हमारे सनातन धर्म को खत्म करने की दिशा में जो कांग्रेस का षड़यंत्र है वह कभी कामयाब नहीं होगा.
बंदी बनाने के बारे में सोचने वालों को बजरंगबली माफ नहीं करेंगे: बालक नाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर्नाटक में चुनाव प्रचार-प्रसार करने नहीं बल्कि बजरंगबली को बंदी बनाने के लिए गए थे. हनुमान जी अब उनको ऐसी फटकार लगाएंगे कि उसका परिणाम उनको आने वाले विधानसभा चुनाव में दिखेगा. बालक नाथ ने कहा कि जो भगवान को बंदी बनाने की सोच रहा है, उसे बजरंगबली कभी भी क्षमा नहीं करेंगे. कांग्रेस सरकार रिपीट होने का सपना देख रही है, लेकिन चारों खाने चित होगी.