जयपुर. राजधानी में बुधवार को ऑल इंडिया मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन ने प्रादेशिक परिवहन कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश शर्मा और एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे.
मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन ने आरटीओ कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन
ऑल इंडिया मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन की ओर से बुधवार को झालाना स्थित आरटीओ कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया. एसोसिएशन के सदस्यों का आरोप है कि आरटीओ के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलीभगत कर शहर में अवैध रूप से ड्राइविंग स्कूल खोलने की अनुमति दी है.
जब स्कूल एसोसिएशन के सदस्य प्रादेशिक परिवहन कार्यालय पहुंचे. ऐसे में वहां पर अधिकारियों ने कार्यालय का गेट बंद कर दिया. उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय के बाहर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे. कुछ देर बाद अधिकारियों ने गेट खोलकर उन्हें ऊपर बुलाया. उसके बाद उन्होंने प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजेंद्र वर्मा से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा.
राजेंद्र वर्मा से मुलाकात करते हुए उनके अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण में मोटर ड्राइविंग स्कूल खोलने को लेकर रिश्वत लेते हैं. वहीं एसोसिएशन ने परिवहन अधिकारी से जून ड्राइविंग स्लो को नई स्कीम का हवाला देकर अनुमति दी जा रही है. उसको लेकर जांच करवाने की मांग भी की है.
इस दौरान राजेंद्र और वहां से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जयपुर शहर और ग्रामीण में अभी तक कुल 55 ड्राइविंग स्कूल चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जयपुर शहर की आबादी भी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. उन्होंने आरोपों को गलत साबित करते हुए कहा कि ऐसी कुछ भी हरकतें अधिकारियों द्वारा नहीं किया जा रहा है. वे सभी ड्राइविंग स्कूलों को नई स्कीम के तहत परमिशन दे रहे हैं.