जयपुर. राजधानी जयपुर के हरमाड़ा क्षेत्र में एक युवक पर पड़ोस में रहने वाली एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. युवक पर आरोप है कि उसने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला को शिकार बनाया. इसके बाद नाबालिग बेटी को भी अपने जाल में फंसाकर उसके साथ भी दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. इस संबंध में हरमाड़ा थाने में आईपीसी और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
हरमाड़ा थानाधिकारी राजेश गौतम ने बताया कि 37 साल की महिला ने सोमवार को अपने पड़ोस में रहने वाले संदीप नाम के युवक पर रेप का आरोप लगाया है. महिला ने थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि संदीप नाम का एक युवक उनके घर के पास रहता है और पड़ोसी होने के कारण वह उसके घर आता जाता रहता है. एक दिन मौका देखकर उसने उसका नहाते हुए अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. फिर वह लगातार उसका शोषण करता रहा और किसी को इस बारे में बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने लगा.