जयपुर. राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में स्कूटी सवार मां-बेटी पर एक अज्ञात व्यक्ति ने (Mother and Daughter on scooty attacked in Jaipur) जानलेवा हमला कर दिया. हमलावर स्कूटी सवार मां के सिर पर बेहोश होने तक वार करता रहा. जब बेटी ने मां को बचाने का प्रयास किया तो उस पर भी हमलावर ने पत्थर से वार किए. शोर सुनकर लोगों ने बीच-बचाव कर मां-बेटी को बचाया. वहीं, हमलावर मौके से फरार हो गया. पीड़ित महिला का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि विद्याधर नगर निवासी संतोष कुमार गोयल ने मुकदमा दर्ज करवाया है. जिसमें बताया है कि 27 अक्टूबर को उनकी पत्नी गायत्री और बेटी वंदना अपनी स्कूटी से पापड़ के हनुमानजी मंदिर में दर्शन करने के बाद घर लौट रही थी. अग्रसेन हॉस्पिटल के सामने 40-45 वर्ष के एक व्यक्ति ने स्कूटी पर पीछे बैठी गायत्री के सिर पर पत्थर मारा. इसके चलते गायत्री स्कूटी से नीचे गिर गई. उस व्यक्ति ने पत्थर से लगातार गायत्री के सिर पर कई वार किए. इस दौरान जब बीच बचाव करने के लिए वंदना आई तो उस पर भी व्यक्ति ने पत्थर से वार किए.