राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाकसू: पत्नी-बेटे की संदिग्ध मौत, हिरासत में पति - चाकसू जयपुर लेटेस्ट न्यूज

जयपुर के चाकसू में बुधवार को मां और बेटे का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया. शव की पहचान कर ली गई है. मृतक महिला के पति को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

mother son death body, chaksu jaipur death case, jaipur latest news, चाकसू मां बेटे का शव, चाकसू जयपुर लेटेस्ट न्यूज
mother son death body, chaksu jaipur death case, jaipur latest news, चाकसू मां बेटे का शव, चाकसू जयपुर लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Dec 18, 2019, 7:42 PM IST

चाकसू (जयपुर). कस्बे के ग्राम दयापुरा में बुधवार को एक मां और तीन साल के बच्चे का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

चाकसू में मां-बेटे की संदिग्ध अवस्था में मौत

बता दें, कि महिला तेजन (22) अपने पति दयाराम मौची (25) निवासी टोंक बम्भोर के साथ पिछले 10 महीने से दयापुरा में किराए का कमरा लेकर रह रही थी. दोनों ने लव मैरिज की थी. दोनों का एक 3 साल का बेटा निखिल था. बुधवार को दोनों मां और मासूम बेटे की सन्दिग्ध अवस्था में मौत की खबर सामने आई है.

यह भी पढे़ं- Special : 'ड्रीम गर्ल' के चक्कर में लुटा दिए 50 लाख रुपए, कभी संजना तो कभी अमित शाह बनकर करता था बात

थानाधिकारी बृजमोहन कविया ने बताया, कि मृतक महिला तेजन का पति दयाराम मौची हाईवे पर एक निजी होटल में कुक का काम करता है. वो रात को महिला के साथ ही था. रात 10 बजे करीब खाना खाकर सभी सो गए थे. इसके बाद क्या हुआ, इसका पता अभी नहीं चल पाया है. इस मामले में पति को पुलिस ने सन्दिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. मां और बच्चे का शव कब्जे में लेकर चाकसू मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details