राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों में अधिकतर रहे नदारद - absent

राजस्थान में कांग्रेस की 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई थी. जिनमें से अधिकतर की प्रदेश में एंट्री नहीं हुई.

कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी

By

Published : May 9, 2019, 12:30 AM IST

जयपुर. प्रदेश में दूसरे चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है, लेकिन प्रदेश के दोनों चरणों में चुनाव में प्रचार के जिस उद्देश्य के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी. वह उद्देश्य इन दोनों चरणों में पूरा होता दिखाई नहीं दिया.

प्रदेश में कांग्रेस के प्रत्याशियों की ओर से डिमांड किए जाने के बावजूद स्टार प्रचारकों के दौरे नहीं हो पाए. जिससे प्रत्याशियों के मन में मलाल रह गया. प्रदेश में प्रचार के लिए कांग्रेस ने 40 सदस्य स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी. जिसमें सोनिया गांधी अहमद पटेल गुलाब नबी आजाद प्रियंका गांधी मनमोहन सिंह ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे बड़े नाम भी शामिल थे, लेकिन हैरत की बात तो यह है कि प्रदेश में पहले और दूसरे चरण का प्रचार थमने तक इन बड़े नामों में से किसी भी स्टार प्रचारक का दौरा राजस्थान में नहीं हुआ.

दोनों चरणों में प्रचार का जिम्मा केवल प्रदेश अध्यक्ष राहुल गांधी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट कंधों पर ही रहा कहां जा रहा है कि प्रदेश में पहले और दूसरे चरण के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की ओर से सबसे ज्यादा यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की डिमांड थी. वहीं दोनों ही एक बार भी प्रदेश के दौरे पर नहीं आए.

कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी

इसके अलावा दीपेंद्र हुड्डा कमलनाथ भूपेश बघेल नारायण भाई राठवा अमरिंदर सिंह काफी प्रदेश में एक भी दौरा नहीं हुआ. हालांकि राज बब्बर नवजोत सिंह सिद्धू और हार्दिक पटेल ने प्रदेश में एक बार ही दौरा और प्रचार किया. जिससे ज्यादातर प्रत्याशी इन नेताओं से फायदा नहीं ले सके. वहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला पी चिदंबरम और अनंत शर्मा प्रदेश के दौरे पर तो आए. लेकिन वह जनसभाएं करने की बजाय प्रेस कॉन्फ्रेंस ताकि सीमित रहे. राहुल गांधी ने चुनाव की कमान संभाली तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. जहां राहुल गांधी ने प्रदेश में पहले और दूसरे चरण में कुल 11 जन सभाएं कीं तो वहीं उनके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने अलग-अलग करीब 40 सभाएं भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details