जयपुर.राजधानी जयपुर के सुभाष चौक थाना इलाके में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने करीब आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. करीब एक दर्जन से अधिक आरोपियों को नामजद कर लिया गया है. हालांकि पुलिस ने अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर स्थिति साफ नहीं की है. वहीं मृतक की मां ने आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की है. वहीं इलाके में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस का भारी बल तैनात किया गया है.
पुलिस के आला अधिकारी भी लगातार इलाके में मॉनिटरिंग कर रहे हैं. शुक्रवार रात को मोटरसाइकिल टक्कर की बात को लेकर हुए झगड़े में गंभीर घायल होने से युवक इकबाल की मौत हो गई थी. जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने बताया कि शुक्रवार रात को दो मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट होने से झगड़ा हो गया था. झगड़े में घायल एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद वारदात में शामिल कई लोगों को डिटेन कर लिया गया है. इलाके में हालात सामान्य हैं.
पढ़ें:जयपुर में बवाल : बाइक से टक्कर के बाद दो पक्षों में संघर्ष, एक युवक की मौत, इलाके में तनाव
मामले में अधिकतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि कमिश्नर ने गिरफ्तार आरोपियों की संख्या नहीं बताई. कमिश्नर ने कहा कि मामले में माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. पूरा मामला सुभाष चौक थाना इलाके में रावल जी के रास्ते का है. बीती रात को बाइक की टक्कर को लेकर झगड़ा हुआ था. झगड़े में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. झगड़े में इकबाल नाम के युवक की मौत हुई है. युवक की मौत होने के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण बन गया.