जयपुर.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को साल की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गई. हाईकोर्ट सहित प्रदेश की सभी अधीनस्थ अदालतों में आयोजित इस लोक अदालत में राजीनामा के जरिए तीस लाख 58 हजार 491 मुकदमों का अंतिम निस्तारण किया गया. साथ ही 9 अरब 49 करोड़ 25 लाख 31 हजार 391 रुपए के अवार्ड जारी किए गए.
हालांकि प्राधिकरण की ओर से यह खुलासा नहीं किया गया है कि इनमें से कितने मुकदमें प्री-लिटिगेशन और कितने लंबित मामलों का निस्तारण किया गया. वहीं यह भी जानकारी नहीं दी गई कि लोक अदालतों में कितने प्रकरण रखे गए. प्राधिकरण के सदस्य सचिव प्रमिल कुमार माथुर ने बताया कि लोक अदालत में राजीनामा हो सकने वाले फौजदारी मामले, चेक अनादरण, कर्मचारी विवाद, सेवा संबंधी और राजस्व सहित अन्य प्रकृति के मामलों को रखा गया.