राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कल होगा चंद्रमा और मंगल का मिलन, 11 कलाओं से युक्त रहेगा चांद - Moon Mars News Jaipur

नए साल में इस बार कुछ नया होने जा रहा है. जल कारक ग्रह चंद्रमा और अग्नि कारक ग्रह मंगल का मिलन गुरुवार को मिलन होने जा रहा है. यह अद्भुत संयोग कुछ अलग ही स्थिति में नजर आ रहा है.

राजस्थान समाचार, rajsthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
नववर्ष से पहले चंद्रमा और मंगल का मिलन कल, 11 कलाओं से युक्त रहेगा चंद्रमा

By

Published : Dec 23, 2020, 12:02 PM IST

जयपुर.इस बारनए साल से पहले जल कारक ग्रह चंद्रमा और अग्नि कारक ग्रह मंगल का मिलन होगा. 24 दिसंबर गुरुवार को तड़के चंद्रमा मेष राशि में प्रवेश करेगा. इसके बाद सुबह मंगल मेष राशि में प्रवेश करेंगे. इससे पहले आज रात को चंद्रमा मंगल के नजदीक आता हुआ दिखेगा. वही मंगल लाल रंग में चमकता हुआ नजर आएगा, और इसके साथ ही चंद्रमा 11 कलाओं से युक्त रहेगा.

दरअसल ग्रहों के परिवार में सबसे उग्र स्वभाव साहस और पराक्रम के ग्रह मंगल मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष दशमी गुरुवार को स्वराशि मेष में प्रवेश करेगा. ज्योतिष विदों के मुताबिक मंगल की स्वराशि होने के कारण मेष को भी अग्नि तत्व की राशि कहा जाता है. ज्योतिषाचार्य पंडित गणपतलाल सेवग के अनुसार मंगल सुबह 10.17 बजे दो महीने बाद स्वराशि मेष राशि में प्रवेश करेंगे. इस दिन जल कारक ग्रह चंद्र भी मेष राशि में तड़के 4:33 बजे प्रवेश करेगा, वही मंगल चंद्र की युति मेष राशि में लगभग 55 घंटे रहेगी.

पढ़े.अजमेर : ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, भीषण सड़क हादसे में 4 छात्रों की मौत

चंद्रमा जल प्रधान और मंगल अग्नि तत्व प्रदान ग्रह माना गया है. ऐसे में मंगल के राशिफल परिवर्तन के साथ ही आगामी दिनों में मौसम के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में विशेष परिणाम आमजन के लिहाज से बेहतर देखने को मिलेंगे. वही इससे एक दिन पहले यानी आज रात मेष राशि में युति होने से पहले चंद्रमा और मंगल के मिलन की खगोलीय घटना भी बनेगी. यह नजारा आज रात को देखने लायक होगा.

जैसे रात बढ़ेगी वैसे-वैसे चंद्रमा मंगल के नजदीक आता दिखाई देगा जिसमें चंद्रमा मंगल से पूर्व उत्तर की ओर दृश्यमान रहेगा. भारतीय समय अनुसार अर्धरात्रि से रात 2 बजे तक ये नजारा देखा जा सकेगा. तब मंगल लाल रंग में चमकता दिखाई देगा, वहीं चंद्रमा 11 कलाओं से युक्त रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details