जयपुर.इस बारनए साल से पहले जल कारक ग्रह चंद्रमा और अग्नि कारक ग्रह मंगल का मिलन होगा. 24 दिसंबर गुरुवार को तड़के चंद्रमा मेष राशि में प्रवेश करेगा. इसके बाद सुबह मंगल मेष राशि में प्रवेश करेंगे. इससे पहले आज रात को चंद्रमा मंगल के नजदीक आता हुआ दिखेगा. वही मंगल लाल रंग में चमकता हुआ नजर आएगा, और इसके साथ ही चंद्रमा 11 कलाओं से युक्त रहेगा.
दरअसल ग्रहों के परिवार में सबसे उग्र स्वभाव साहस और पराक्रम के ग्रह मंगल मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष दशमी गुरुवार को स्वराशि मेष में प्रवेश करेगा. ज्योतिष विदों के मुताबिक मंगल की स्वराशि होने के कारण मेष को भी अग्नि तत्व की राशि कहा जाता है. ज्योतिषाचार्य पंडित गणपतलाल सेवग के अनुसार मंगल सुबह 10.17 बजे दो महीने बाद स्वराशि मेष राशि में प्रवेश करेंगे. इस दिन जल कारक ग्रह चंद्र भी मेष राशि में तड़के 4:33 बजे प्रवेश करेगा, वही मंगल चंद्र की युति मेष राशि में लगभग 55 घंटे रहेगी.