जयपुर.जयपुर के आमेर महल, अल्बर्ट हॉल, हवा महल, ईश्वरलाट, नाहरगढ़ फोर्ट समेत सभी स्मारकों पर हरी रोशनी की गई है. आमेर महल समेत सभी स्मारकों पर की गई हरी रोशनी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही. लोगों ने हरी रोशनी से जगमगाते पर्यटक स्थलों को अपने कैमरों में कैद किया. लोगों को अनुदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्मारकों को हरी रोशनी से रोशन किया गया है.
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के डायरेक्टर प्रकाश चंद शर्मा ने लोगों को अंगदान के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजकीय स्मारकों और संग्रहालयों को हरे रंग की रोशनी से रोशन करने के निर्देश जारी किए थे. स्मारकों पर लाइटों पर हरे रंग की पन्नी लगाकर थीम को ग्रीन रखा गया है. एक अंगदाता 50 लोगों के जीवन को बचा सकता. अंगदान की कोई आयु सीमा नहीं है. 70 साल से भी ज्यादा उम्र के लोग भी अंग दान कर सकते हैं.