जयपुर. प्रदेश में इस बार मानसून ने अपना कहर लगातार बरपाया है. प्रदेश में मानसून ने 7 दिन की देरी से दस्तक दी थी, लेकिन जब मानसून को जाना था तो मानसून 23 दिन तक और बरसा. आपको बता दें कि इस साल मानसून ने नॉर्थ राजस्थान के रास्ते विदाई ले ली है.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून का देरी से जाने का कारण बंगाल की खाड़ी में होने वाला पश्चिमी विछोभ बताया जा रहा है. बता दे कि प्रदेश में इस बार मानसून 3 महीने 11 दिन सक्रिय रहा. जिसके चलते इस बार मानसून ने अपने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड को भी तोड़ा है.