जयपुर.प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हुआ है. बुधवार को प्रदेश के अनेक शहरों में बारिश का सिलसिला जारी रहा. वहीं आज गुरूवार को भी प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार झालावाड़, कोटा, अलवर में ऑरेंज अलर्ट रहेगा. इन इलाकों में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. जबकि अजमेर, नागौर, दौसा, सीकर, चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, जयपुर, बूंदी, झुंझुनू, चूरू और सवाई माधोपुर जिलों में येलो अलर्ट है. इन जिलों में मध्यम से हल्की बारिश होने की संभावना है.
आज यहां होगी बारिश :आज गुरुवार शाम और 7 जुलाई से पश्चिमी राजस्थान के जालौर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली और सिरोही में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं 8-10 जुलाई को इन सभी जिलों के साथ जैसलमेर में भी मूसलाधार बारिश होने की 100% संभावना बन रही है. जयपुर केन्द्र के मुताबिक 11-12 जुलाई को भी पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.
Rajasthan Weather Forecast : प्रदेश में एक बार फिर सक्रिय हुआ मानसून, जानिए कहां कहां हुई बारिश
प्रदेश में दोबारा मानसून सक्रिय हुआ है. बीते दिन बुधवार को प्रदेश के कई शहरों में बारिश का दौर रहा. वहीं आज भी प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर :मौसम विभाग, जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर सिस्टम अब धीरे-धीरे उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा. आगामी 8-9 जून को ये दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर संभाग और पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के दक्षिणी भाग यानी जालौर और सिरोही के आस पास से गुजरने के कारण नजदीकी इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. वहीं मानसून की ट्रफ रेखा भी उस दौरान मध्य राजस्थान के आस पास आने के कारण उत्तर पूर्वी और मध्य राजस्थान में जोरदार बारिश का दौर देखने को मिलेगा. इस सिस्टम के निकलने के बाद 14-15 जुलाई के आस पास एक और निम्न दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में बनने की संभावना है, वो भी राजस्थान में शानदार बारिश देने वाला है. इस सिस्टम से सबसे ज्यादा बारिश कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में होने की संभावना है. वहीं जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में भी मध्यम से तेज बारिश का दौर देखने को मिलेगा.
पढ़ें 100 किलोमीटर में बारिश की भविष्यवाणी का ऐतिहासिक तरीका, रियासतकालीन तरीके से आज होगा मौसम का अनुमान