जयपुर.रेलवे की ओर से पिछले दिनों देशभर के अलग-अलग मंडलों में 11 प्रोजेक्ट ऑफिस खोले गए थे. जिसमें से एक ऑफिस उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में भी बनाया गया था. इसमें जयपुर- जोधपुर के बीच और बीकानेर मंडल में होने वाले विद्युतीकरण से जुड़े कार्यों की निगरानी की जानी थी. लेकिन अब 5 माह बाद इस ऑफिस को जयपुर प्रोजेक्ट में शिफ्ट कर दिया गया है. जिसके बाद से अब जयपुर- जोधपुर के बीच स्वीकृत विद्युतीकरण के कार्य की जयपुर से ही मॉनिटरिंग और कंट्रोलिंग की जाएगी.
वहीं, भविष्य में जोधपुर और बीकानेर मंडलों में होने वाले विद्युतीकरण से जुड़े कार्य को भी जयपुर से ही निष्पादित किया जाएगा . पहले चरण में दोनों मंडल के करीब 904 किलोमीटर लंबे रूट पर विद्युतीकरण होना है. लेकिन यह प्रोजेक्ट अभी टेंडर में ही आगे बढ़ता नजर आ रहा है. अब उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के चीफ प्रोजेक्ट डायरेक्टर हरीश चंद्र मीणा इसकी कमान संभालेंगे. इस दौरान हरीश मीणा ने कहा कि जयपुर डिवीजन को यह काम इसलिए दिया गया है, क्योंकि जयपुर डिवीजन के पास ही हेड क्वार्टर है. ऐसे में किसी भी मीटिंग या किसी भी तरह का निर्णय लेना होता है तो वह हेड क्वार्टर से तुरंत ले लिया जाता है. जिसकी वजह से यह कार्य अब जयपुर को मिला है.