जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील पर बड़े-बड़े दानदाता आगे आ रहे हैं. बच्चे भी इसमें पीछे नहीं हैं. 12 वीं में पढ़ने वाली एक बालिका मोनिका राठौड़ ने अपने जन्मदिन पर पॉकेट मनी से कुल 5100 रुपए सीएम रिलीफ फंड में किए हैं.
ये भी पढ़ें -विद्यार्थियों की परीक्षाओं को लेकर गठित हुई 6 सदस्यीय कमेटी, 15 दिन में सौंपेगी रिपोर्ट
गुल्लक तोड़कर दिए 5100 रुपए
12 वीं कक्षा में पढ़ने वाली मोनिका राठौड़ का गुरूवार को 17 वां जन्मदिन था. वह अपनी पॉकेट मनी कोरोना काल से गुल्लक में जमा कर रही थी. जन्मदिन पर उसने गुल्लक तोड़ा तो उसमें से कुल 5100 रुपए निकले. यह राशि पिता को सौंपी और उनसे मुख्यमंत्री सीएम फंड के नाम चेक बनवाया. इसके बाद मोनिका राठौड़ ने ये पैसे कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए देने का फैसला किया. अपने पिता राजेंद्र सिंह राठौड़ के साथ जिला कलक्ट्रेट कार्यालय पहुंचीं. उसने 5100 रुपए का चेक जिला कलक्टर अतर सिंह नेहरा को सौंपा.