जयपुर.राजधानी के कालवाड़ थाना इलाके में एक सिरफिरे आशिक के एक युवती का पीछा कर शादी का दबाव डालने और बात नहीं करने पर तेजाब फेंक जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया (molester threatened to throw acid on girl) है. सिरफिरे की हरकतों से परेशान होकर 20 वर्षीय युवती ने मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी रामवतार सिंह ने बताया कि युवती ने विक्रम सिंह नाम के एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि विक्रम बार-बार युवती का पीछा कर उसे परेशान करता है और लगातार फोन कर मिलने व शादी करने का दबाव बनाता है. युवती ने विक्रम पर यह आरोप भी लगाए हैं कि जब युवती ने विक्रम के फोन कॉल उठाना बंद कर दिया तो उसने युवती को सोशल मीडिया पर बदनाम करने और तेजाब फेंक जान से मारने की धमकी दे डाली.