राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटपूतली में मोफा संस्था ने दिए 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर - ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

मोफा संस्था ने बीडीएम चिकित्सालय में 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए हैं. कोरोना महामारी में लगातार भामाशाहों और सामाजिक संस्थाओं की ओर से मदद की जा रही है.

Kotputli news, oxygen concentrators
कोटपूतली में मोफा संस्था ने दिए 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

By

Published : May 20, 2021, 5:08 AM IST

कोटपूतली (जयपुर).जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. शंकरदत्त शर्मा और एएसपी रामकुमार कस्वां द्वारा कोरोना महामारी के दौरान मेडिकल ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजनों का ध्यान रखा जा रहा है. इसके तहत कोटपुतली एएसपी राम कुमार कसवां ने बताया कि इस पहल के लिए पूर्व पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग से चर्चा की गई. उन्होंने ध्रुव सोमानी से वार्ता कर राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिलवाने के प्रयास किये हैं.

उल्लेखनीय है कि भारत एवं ऑस्ट्रेलिया में कार्यरत बिट्स पिलानी और अन्य कॉलेजों के एल्यूमनी ने मिलकर मोफा ग्रुप बनाया है. इसके माध्यम से पूरे देश में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर नि:शुल्क उपलब्ध करवाये जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-पढ़ें- जोधपुर: MDM अस्पताल में मरीजों की फर्जी भर्ती बताकर 50 रेमडेसिविर इंजेक्शन का घोटाला

बुधवार को राजकीय अस्पताल में मोफा संस्था के सदस्य ध्रुव सोमानी और अन्य साथियों द्वारा पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजनों के लिए 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किये गये हैं. इस दौरान एएसपी रामकुमार कस्वां, डीएसपी दिनेश यादव, पीएमओ डॉ. चैतन्य रावत समेत अन्य मौजुद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details