जयपुर.जयपुर मेट्रो में मोदी-मोदी के नारे लगाते भाजपा कार्यकर्ताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो 4 अक्टूबर का है, जब राजधानी की बड़ी चौपड़ पर हिंदू संगठनों और व्यापारी संगठनों की ओर से महा धरना दिया जा रहा था. इस महा धरने में शामिल होने के लिए मानसरोवर से कुछ भाजपा कार्यकर्ता जयपुर मेट्रो में बैठकर बड़ी चौपड़ जा रहे थे, तभी सफर में वो 'मोदी आयो रे' गीत गाने लगे और फिर जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो जोर-जोर से मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे.
'मोदी आयो रे दुनिया में म्हारो मान बढ़ायो रे, मोदी आयो रे' ये गीत गाते हुए मेट्रो में सफर कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन की ओर से रोका गया. इस पर भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस प्रशासन आमने-सामने आ गए. जब बात बढ़ी तो फिर सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर मेट्रो में ही मोदी-मोदी का नारा लगाना शुरू कर दिया. वहीं, इस वायरल वीडियो में एक पुलिस कांस्टेबल भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाते नजर आ रहा है. कांस्टेबल कहता है कि उसे किसी ने मेट्रो में मोदी जी गीत गाए जाने की शिकायत की है. हालांकि, इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भगवान के गीत गाने की बात कही.