राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: मॉडल्स ने 7 सीक्वेंस में खूबसूरत रैम्प वॉक कर डिजाइनर कलेक्शन को किया प्रजेंट - वीआ इंडिया अवार्ड्स 2020

वीआ इंडिया मिस एंड मिसेज इंडिया और वीआ इंडिया अवार्ड्स 2020 का आयोजन हुआ. जिसमें मिस और मिसेज कैटेगरी की टॉप 32 फाइनलिस्ट ने टोटल 7 सीक्वेंस में खूबसूरत रैम्प वॉक कर डिजाइनर कलेक्शन को प्रजेंट किया.

jaipur news, designer collection, वीआ इंडिया अवार्ड्स 2020
मॉडल्स ने 7 सीक्वेंस में खूबसूरत रैम्प वॉक कर डिजाइनर कलेक्शन को किया प्रजेंट

By

Published : Jan 6, 2020, 5:10 PM IST

जयपुर.राजधानी के एक रिसोर्ट में देर रात वीआ इंडिया मिस एंड मिसेज इंडिया और वीआ इंडिया अवार्ड्स 2020 का रंगारंग आयोजन हुआ. फोरेवर लीव्स की ओर से आयोजित शो में वेल्वेट थीम पर विंटर कलेक्शन को शोकेस किया गया. साथ ही देशभर से आए अवॉर्डी का सम्मान भी किया गया. जिसमें बर्न सर्वाइवर निहारी मंडाली, फिटनेस फ्रीक शर्मिला पांडे समेत अन्य क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित किया गया.

मॉडल्स ने 7 सीक्वेंस में खूबसूरत रैम्प वॉक कर डिजाइनर कलेक्शन को किया प्रजेंट

इस मेगा इवेंट में ब्यूटी कॉन्टेस्ट के देशभर से आई मिस और मिसेज कैटेगरी की टॉप 32 फाइनलिस्ट ने टोटल 7 सीक्वेंस में खूबसूरत रैम्प वॉक कर डिजाइनर कलेक्शन को प्रजेंट किया. ब्यूटी कंसर्ट में ड्रेसेस कलेक्शन डिजाइनर शालू अग्रवाल, पल्लवी वैश्य, सिद्धि गुप्ता और शोभा और मेकओवर फिजा खान की ओर से प्रजेंट किया गया.

इवेंट के मिसेज कैटेगरी के राउंड के लिए वेलवेट थीम पर विंटर कलेक्शन के 20 एथनिक गाउन तैयार किए गए थे. जिसको मॉडल्स ने हाई म्यूजिक की धुन पर कैटवॉक कर प्रेजेंट किया. इस ब्यूटी पेजेंट का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और एक मॉडल को बिजनेस मॉडल्स में बदलना है. जिससे वह अपनी जिंदगी में आत्मनिर्भर बन सकें और अपने टैलेंट को और ज्यादा पर अच्छे से एक्सप्लोर कर सके.

यह भी पढ़ें- व्यक्तिगत और मंत्री के रूप में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून के पक्ष में: उदयलाल आंजना

पजेंट के जूरी पैनल में रश्मि नोरा, किरण बोरा, आशा किरण, निमिता मिश्रा और राकेश सभरवाल ने पार्टिसिपेट के हुनर को परखा और अपना जजमेंट दिया. इस मौके पर देशभर के सशक्त महिलाओं समेत कई होनहार बच्चों को वीआ अवार्डस से नवाजा गया. इस अवार्ड के लिए देशभर से 500 नॉमिनेशन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 50 लोगों को शॉर्टलिस्ट किया गया. यह अवार्ड वूमेन अचीवर, यंग अचीवर, एजुकेशन, हेल्थ, आर्ट एंड कल्चर, फैशन एंड लाइफस्टाइल सहित 25 कैटेगरी में प्रदान किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details