राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में मोबाइल लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश, 14 मोबाइल बरामद, 30 वारदातों का खुलासा - Rajasthan Hindi News

जयपुर पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के सरगना को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 14 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

मोबाइल लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश
मोबाइल लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2024, 10:06 PM IST

जयपुर.राजधानी की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बुधवार को गैंग के सरगना मोहसिन उर्फ अरबाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटे गए 14 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पूछताछ में आरोपी ने मोबाइल लूट की करीब 30 वारदातें करना स्वीकार किया है. आरोपी राह चलते लोगों से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देता था.

डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा ने बताया कि 1 जनवरी 2024 को पीड़ित महिला पलक श्रीवास्तव से रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया था. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. जयपुर शहर में राह चलते लोगों के साथ मोबाइल लूटने की वारदातों में बढ़ोतरी को देखते हुए मोबाइल लूटने वालों पर अंकुश लगाने के लिए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बृजेंद्र सिंह भाटी और एसीपी आमेर आदित्य पूनिया के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया.

इसे भी पढ़ें-मोबाइल चलाने में व्यस्त हो गई महिला, बस से 60 लाख के जेवरात से भरा सूटकेस गायब

नशे कि लिए करते हैं चोरी : पुलिस की स्पेशल टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिह्नित किया गया. पुलिस ने बुधवार को गैंग के सरगना मोहसिन खान उर्फ अरबाज उर्फ तिरंगा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि उसकी गैंग में शामिल उसके दोस्त स्मैक का नशा करते हैं और पैसों के लिए मोबाइल लूटने की वारदात को अंजाम देते हैं. पुलिस आरोपी के साथी फैजल की तलाश कर रही है. उन्होने बताया कि आरोपी लूटे गए मोबाइल को औने-पौने दामों पर बेच देते थे.

कई वारदातों को दिया अंजाम : पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने ब्रह्मपुरी, जयसिंहपुरा खोर, गलता गेट, ट्रांसपोर्ट नगर और सदर थाना इलाके में मोबाइल लूट की करीब 30 से 40 वारदातें करना स्वीकार किया है. पुलिस ने वारदातों में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर गैंग के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details